भोथली गांव की गलियों का भ्रमण कर लोगों को किया जागरूक

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड़।

धमतरी। ग्राम भोथली में स्काउट गाइड व राष्ट्रीय सेवा योजना  के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली के विद्यार्थियों व प्राचार्य  सयोगिनी रामटेके ,संकुल समन्वयक कुंदन ढालेन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डा गणेश प्रसाद साहू ने मतदाता मित्रों को प्रशिक्षण प्रदान किया। तथा 26 अप्रैल मतदान दिवस के दिन क्या.क्या कार्य करना है ,पानी पिलाना,लाइन में खड़ा करना, दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल से बूथ तक ले जाना,बुजुर्ग व गर्भवती माताओ व चुनाव अधिकारियों की आवश्यकता अनुसार मदद करना है व पीठासीन अधिकारी के निर्देशों का पालन करना । सेवा प्रदान करने वाले स्वयंसेवकों को कलेक्टर के द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जावेगा ।

      शुक्रवार को सभी छात्र.छात्राएं हाथों में बैनर व तख्ती लेकर नारा लगाते हुए भोथली के सभी गलियों व चौक चौराहों का भ्रमण किया गया तथा मतदान करने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया नारा ष्जन.जन की यही पुकार है वोट देना अधिकार है  नशे से ना नोट से. किस्मत बदलेगी वोट सेष्एष् जागरूक देश की  पहचान. हो शत.प्रतिशत मतदान ष्इस महारैली में दीप्ति शुक्ला ,गोपेश साहू ,राकेश साहू, डिकेश एतेजेंद्र हमीद एमोहनीशएदेवेंद्र एमयंक भूपेश एलाकेश एमनीषए प्रेमसागरए लोमीन, वीना ,प्रेमलता, युक्ति मानसी, साक्षी ,नेहा ,प्रियंका, तनुजा, देविका ,टिकेश्वरी आदि छात्र.छात्राएं उपस्थित थे

 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)