धर्मांतरण के खिलाफ़ जिला प्रशासन के असहयोग और पक्षपात पूर्ण व्यवहार के चलते विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने की माननीय उप मुख्यमंत्री से मुलाकात।।

धमतरिहा के गोठ
0

संजय छाजेड़ 

भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा स्थानक भवन सिहावा चौक में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया जहां पर मुख्य अतिथि के रुप में  उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी पहुंचे। जहां पर  उप मुख्यमंत्री  अरूण साव जी के निर्देशानुसार विशेष वार्ता हेतु  माननीय जिला महामंत्री अविनाश दुबे  द्वारा विहिप, बजरंग दल के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया किया। जहां  उप मुख्यमंत्री अरुण साव  का विहिप बजरंग दल के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, जिलामंत्री रामचंद देवांगन, ज़िला कार्याध्यक्ष दीपक ठाकुर, प्रखण्ड अध्यक्ष गौरव जैन, जिला सह संयोजक डाकेश्वर साहू, प्रिंस जैन पीयूष पारख ने हेमराज सोनी जी के माध्यम से  भगवा गमछा, पुष्ष हार, पुष्प गुच्छ से माननीय उप मुख्यमंत्री जी का स्वागत कर मुलाकात किया, जहां माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव  से 5 मिंनट की चर्चा हुई जिसमे जिला में चल रहे धर्मांतरण और गौ तस्करी के विषय में अवगत करवाया गया । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा महोदय से शिकायत की गई कि कुछ क्लास 2 लेवल के पुलिस एवं प्रशानिक अधिकारी लगातार मिशनरियो की सभा को संरक्षण देने का काम कर रहे है बजरंग दल द्वारा की जाने वाले करवाहियों में पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है।

अवैध रूप से चल रहे प्रार्थना एवम् चंगाई सभाओ को जारी रखने हेतु हमारे संगठन पर कानून के डण्डे के डर दिखा कर हतोत्साहित करने की कोशिश की जा रही है, जिस पर माननीय उप मुख्यमंत्री महोदय ने विषय को संज्ञान में लेकर क्रियान्वयन की बात कही एवं जिला संगठन को विस्तृत चर्चा हेतु अपनें रायपुर आवास पर आमंत्रित किया गया ।

 उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव  के स्वागत , मुलाकात में जिला अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, जिला कार्याध्यक्ष दीपक ठाकुर , जिलामंत्री विश्व हिंदू परिषद रामचंद देवांगन, जिला सह संयोजक डाकेश्वर साहू, जिला सह संयोजक प्रिन्स जैन, प्रखण्ड अध्यक्ष गौरव जैन, नगर अध्यक्ष कैलाश बकतानी,  नगर कार्याध्यक्ष पीयूष पारख ,जिला प्रचार प्रमुख योगेन्द्र साहू, नगर संयोजक चित्रेश साहू, प्रखंड मंत्री दीपक सोनी, प्रखण्ड मंत्री दिलिप साहू, खण्ड अध्यक्ष नेमचंद साहू , सत्संग प्रमुख राहुल मेश्राम, प्रखण्ड सह संयोजक सत्यम सिन्हा, प्रेम राव,पुलकित साहू, एकनाथ साहू , डिकेश साहू, हिमांशु साहू, के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल रहे।।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)