संजय
छाजेड़।
धमतरी। लोकसभा क्षेत्र महासमुंद जिला धमतरी के बूथ क्रमांक 176 में सक्ति केंद्र प्रभारी एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश मंत्री रेशमा शेख के नेतृत्व में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर बाबा साहब को याद कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पक्षत बूथ की बैठक लेकर लोकसभा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी को प्रचंड बहुमत से विजय श्री दिलाने के लिए आह्वान किया गया।
उक्त बैठक में बूथ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश मंत्री रेशमा शेख ने कहा के मेरा बूथ सबसे मजबूत इस बात को अब सत्यार्थ करने का समय आ गया है हमें अपने बूथ में ज्यादा से ज्यादा भाजपा के पक्ष में मतदान करा कर रूप कुमारी को क्षेत्र की आवाज़ बना कर दिल्ली की सदन में पहुंचाना है। उक्त बैठक में प्रदेश मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा एवं शक्ति केंद्र प्रभारी रेशमा शेख, सहसंयोजक गणेश विश्वकर्मा ,वेदराम मारकंडे, पूर्व पार्षद,लखन लाल साहू उत्तमचंद जैन, गौतम देवांगन, धनेश्वर नाग, संतोष लहरे, कामदेव ध्रुव, सुकालू, रामनाथ, राजा कुरेर्, संतोष जोशी ,धनेश बंजारे एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे।