विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग द्वारा मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी और संगठन कार्यकारिणी विस्तार हेतु बैठक आयोजित

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड़।

धमतरी। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी और संगठन के कार्यकारिणी के विस्तार हेतु ग्राम भेंडरवानी तथा सल्हेवारपारा में बैठक का आयोजन किया गया जिस पर समस्त कार्यकर्ताओं को नशा मुक्त समाज का निर्माण तथा अपने क्षेत्र में प्रत्येक मंगलवार शाम 7 बजे हनुमान चालीसा के पाठ हेतु प्रेरित किया गया। उक्त बैठक में रामचंद्र देवांगन जिला मंत्री द्वारा संगठन की जिम्मेदारियां जवाबदेही के विषय में समझाया गया एवं एकता और अनुशासन पर व्याख्यान दिया गया। जिले के कार्यकारी अध्यक्ष  दीपक सिंह ठाकुर द्वारा समस्त कार्यकर्ताओं को समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे नशाखोरी, शराब, गांजा नशीली दवाइयों एवं उनका दुष्प्रभाव के विषय में समझाया गया एवं व्यापारियों की अर्थव्यवस्था को सुधारने के दिशा में ऑनलाइन मार्केटिंग का उपयोग न करने की दिशा में जन जागरण के लिए प्रेरित किया गया एवं सर्वप्रथम शपथ अपने परिवार से आरंभ करने हेतु प्रेरित किया गया। परंपरागत व्यापार को बढ़ावा देने की बात समझाई गई इसके साथ ही साथ धर्म,शास्त्र ,आत्मरक्षा प्रशिक्षण, युद्ध कला प्रशिक्षण, खेलकूद ,स्वास्थ्य लाभ ,योग ,ध्यान ,संस्कार एवं संस्कृति एवं मर्यादा पर व्याख्यान दिया गया सभी को लोकहित समाज हित एवं राष्ट्र हित सर्वोपरि के विषय पर भी बातचीत की गई।  डाकेश्वर द्वारा गौ वंश की सुरक्षा और उसके संरक्षण के विषय में युवाओं को  मार्गदर्शन दिया गया। जिला अध्यक्ष संदीप अग्रवाल  द्वारा संगठन की कार्यप्रणाली एवं युवाओं की ऊर्जा का सदुपयोग समाज में किस तरह किया जाए इस पर उद्बोधन दिया गया। जिला उपाध्यक्ष गायत्री सोनी द्वारा नारी शक्ति का परिवार समाज एवं राष्ट्र में क्या योगदान है इस पर महत्वपूर्ण उद्बोधन दिया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में माताएं बहने एवं अनेक युवा साथी उपस्थित थे । सभी ने सनातन धर्म के पालन की शपथ ली और व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए भी ऑनलाईन शॉपिंग न करने की कसम खाई एवम जनजागरण का अभियान समाज के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु भी चर्चा की गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह कार्यवाहक  मोहन साहू  के निर्देशन पर युवाओं और मातृ शक्ति के संगठन का विस्तार सम्पूर्ण जिले में करने की योजना पर समस्त युवाओं को प्रेरित किया गया और मातृ शक्ति को  राष्ट्रवाद के बारे में बताया गया उपरोक्त कार्यक्रम में युवाओं ने बढचढ कर सहभागिता दी।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)