संजय छाजेड़।
धमतरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आज धमतरी शहर स्थित सुमित बाजार परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय धमतरी में अध्ययनरत बालिकाओं ने साईन लैग्वेज में नाटक प्रस्तुत कर दिव्यांगजनों को मतदान केन्द्र में मिलने वाली सुविधाओं, मत का महत्व इत्यादि को प्रदर्शित कर बुजुर्गों, महिलाओं तथा युवा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री श्रीवास्तव ने उपस्थितों को मतदान की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के दौरान सीईओ ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों ने बड़ी ही सहज और प्रसन्नतापूर्वक अपना परिचय साईन लैंग्वेज में दिया।