संजय
छाजेड़।
धमतरी। कुरूद विकासखंड के ग्राम बकली में पुरखा के सुरता लोक कला मंच का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया गया। दूसरे दिन समापन समारोह के अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे लोकसभा महासमुंद क्षेत्र के जिला सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने अपने उद्बोधन में कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में भी हमारे बच्चों के अंदर प्रतिभा की कमी नहीं है जरूरत है तो सिर्फ अपने अंदर छुपे उस प्रतिभा को पहचानने की। उन्होंने आगे बताया कि पंडवानी गायिका तीजन बाई के रास्ते पर चल पडऩे के लिए स्थानीय निवासी कुमारी आराध्या साहू चल पड़ी है जिसकी सराहना जितनी की जाए कम है। उन्होंने आगे संयुक्त परिवार के महत्व को भी बताते हुए हमारे पूर्वजों ने संयुक्त परिवार की जो व्यवस्था दी थी उसको पुनर्जीवित करने का आग्रह किया। पश्चिमि देश के माध्यम से हमारे संयुक्त परिवार को तोडऩे का जो प्रयास हो रहा है उस बीमारी से लडऩे के लिए उपस्थित सभी समाज से आग्रह किया।
वहां उपस्थित साहू समाज
के प्रदेश उपाध्यक्ष मालक राम साहू ने अपने उद्बोधन में कहा की ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों
के आयोजन होते रहने से हमारे आने वाली पीढ़ी हमारे सांस्कृतिक धरोहर को संभाल कर रखेगी।लगातार
प्रत्येक ग्राम में ऐसे आयोजनों का होना संस्कृति के प्रति हमारी जागरूकता का परिचायक
है।उपस्थित पूर्व जिला पंचायत के अध्यक्ष रघुनंदन साहू जी ने सभा को संबोधित करते हुए
कहे की वर्तमान समय में हमारे आने वाले युवा पीढ़ी को शिक्षा रोजगार और सही स्वास्थ्य
देने की आवश्यकता पूरे समाज को है पूरे समाज मिलकर के हमारे निर्धन नौजवान साथी जो
है उनके लिए बेहतर शिक्षा कैसे हो सके इसकी
चिंता समाज को करनी चाहिए ।सामूहिकता से ग्राम में स्वच्छता को बनाए रखने के प्रयास
की जिम्मेदारी पूरे समाज को है। छोटे.छोटे कार्यों के लिए शासन प्रशासन के मुंह देखने
के बजाय सामूहिक जागरूकता से समाज को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए सभी को आगे आकर काम
करना चाहिए। कार्यक्रम पश्चात अंकालु साहू मनोहर साहू रेल्हा साहू पेंटर साहू के द्वारा
अतिथियों का सम्मान किया गया।