पार्षद राजेश पांडे ने ब्राह्मण पारा आंगनवाड़ी मे 0 से 5 वर्ष बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड़।

धमतरी। राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत आज पार्षद राजेश पांडे ने ब्राह्मण पारा आंगनवाड़ी में 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की बूंद पिलाकर अभियान की शुरूआत कीं। राजेश पांडे ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को दो बूंद जिंदगी की खुराक अवश्य पिलायें ताकि कोई भी बच्चा न छूटे।  इस अवसर पर नंदनी बजाज जेएन  योगप्रकाश, केशव बंजारे,  रेगुका सोनी, स्वाति शर्मा, आंगन बाडी सहायिका उर्वसी कुंभकार, सावित्रि कुंभकार, ममता ठाकुर, नीतु सोनी, महेश्वरी रजक, महेश्वरी कौशिक मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)