किसानों की आस्था से खिलवाड़ का विरोध – NSUI जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने खेत में उतरकर जताया विरोध

धमतरिहा के गोठ
0



 संजय छाजेड़ 

छत्तीसगढ़ में किसान जिस मिट्टी को पूजते हैं, कुछ नेता आज उसी मिट्टी की मेहनत का मज़ाक उड़ा रहे हैं। NSUI जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने अपने साथियों के साथ आज खेत में उतरकर कुर्सी रखकर प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया – मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा कुर्सी में बैठकर रोपा लगाने के “दिखावटी प्रचार” के खिलाफ।

राजा देवांगन ने कहा:

“धान का खेत हमारी अस्मिता है, फोटोशूट की जगह नहीं। कुर्सी में बैठकर रोपा लगाना किसानों के खून-पसीने का अपमान है।”


DAP खाद की किल्लत से बेहाल हैं किसान

प्रदर्शन के दौरान जब राजा देवांगन व उनके साथी खेत में पहुंचे, वहां काम कर रहीं महिला किसानों ने खुलकर बताया कि अब तक उन्हें DAP खाद नहीं मिला है। गांव-गांव में व्यापारी कालाबाजारी कर रहे हैं और खाद ब्लैक में बेचा जा रहा है। प्रशासन और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

“कृषि का मौसम निकल रहा है, लेकिन खाद की कमी और सरकार की चुप्पी ने किसानों को गहरा नुकसान पहुंचाया है,”

राजा देवांगन ने खेत में मौजूद किसानों की बात सुनने के बाद यह बात कही।

NSUI की माँगें

1. मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को किसानों से सार्वजनिक माफ़ी माँगनी चाहिए।

2. DAP खाद की उपलब्धता तत्काल सुनिश्चित की जाए और कालाबाज़ारी में शामिल दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई हो।

3. किसानों से जुड़ी हर योजना की जमीनी निगरानी की जाए, केवल कागज़ और कैमरे पर नहीं।

कहा है किसान के सम्मान का दावा?

राजा देवांगन ने कहा –

“एक ओर हम खेत में उतरकर किसानों के बीच बैठकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष के नेता प्रचार की कुर्सी से नीचे उतरने को तैयार नहीं। छत्तीसगढ़ की अस्मिता को धूल में मत मिलाइए, किसान की पीड़ा को समझिए।”

 इस दौरान पारस मणि साहू ,पोटियाडीह उप सरपंच राजीव गिरी गोस्वामी ,प्रशांत शर्मा ,तेजप्रताप साहू ,उमेश साहू ,गजेंद्र साहू ,सुनील सिन्हा ,सुदीप सिन्हा ,हार्दिक साहू ,समीर मानिकपुरी ,माही साहू ,पुणेश हिरवानी उपस्थित रहे......

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)