संजय
छाजेड़।
धमतरी। आदिशक्ति मां अंगारमोती मंदिर परिसर में विवाह योग्य युवक युवतियों ने यंहा पहुंच कर युवा प्रभाग ध्रुव गोंड़ समाज जिला धमतरी द्वारा आयोजित प्रदेशस्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन में बारी बारी से अपना परिचय दिया। सम्मेलन में धमतरीए बालोद, कांकेर, दुर्ग, बिलासपुर, गरियाबंद,कवर्धा सहित प्रदेश के अन्य जिलों से बड़ी संख्या में युवक युवतियां ने भाग लिया । परिचय सम्मेलन की शुरुआत मां अंगारमोती की सेवा अर्जी के साथ की गई ।
छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड़ महासभा के प्रांताध्यक्ष
अकबर राम कोर्राम , गोंडवाना गोंड़ महासभा के प्रांताउपाध्यक्ष विनोद नागवंशी, महासचिव
तरुण नेताम, मोहन लाल कोमरे, कंदर्प राज सिदार,सुभाष परतें, प्रदेशाध्यक्ष, युवा प्रभाग,
सर्व आदिवासी समाज, शिवचरण नेताम, जिलाध्यक्ष ध्रुव गोंड समाज जिला धमतरी, डॉ एआर ठाकुर,
डॉ हेमवती ठाकुर, ठाकुर राम नेताम, छेदप्रकाश
कौशिल,ललित ठाकुर, कुलंजन सिंह मरई, कमलनारायण ध्रुव, घनश्याम नेताम, ढालुराम ध्रुव,
केआर नागवंशी, शैन कुमार मंडावी , एचआर ध्रुव, विष्णु सिदार, जीवन कुंजाम, बिंझवार
ठाकुर, नरेश छेदैहा, हुलास सुर्याकर शामिल रहे ।
इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष गोंडवाना गोंड़ महासभा विनोद नागवंशी ने कहा
कि गोंड़ समाज अपने परंपराओं के लिए जाना जाता है उन परंपराओं में विवाह विशेष परंपरा
है जो हमारी पहचान है देश में बढ़ती जनसंख्या के साथ विभिन्न क्षेत्रों में जीवकोपार्जन
के लिए योग्य वर वधु के लिए परिचय सम्मेलन एक अच्छा अवसर है। अकबर राम कोर्राम प्रांताध्यक्ष
गोंडवाना गोंड़ महासभा ने कहा कि पल पल बदलते परिवेश में युवक युवती परिचय सम्मेलन
सराहनीय पहल है। इससे एक दुसरे को जानने समझने अवसर मिल रहा है। मां अंगारमोती ट्रस्ट के अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई
ने कहा कि युवक युवती परिचय सम्मेलन समय की मांग है । जिला ध्रुव गोंड़ समाज और मां
अंगारमोती ट्रस्ट के बैठक में तय हुआ है कि आने वाले समय में ट्रस्ट और समाज मिलकर
सामुहिक विवाह का आयोजन करेगा इससे हमारे समाज के परिवार वालों पर आर्थिक बोझ से मुक्ति
और अनावश्यक खर्चे से बचत होगी। इस अवसर पर
ध्रुव गोंड समाज जिला धमतरी के महासचिव उदय नेताम ए युवा प्रभाग के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश
ध्रुव, महासचिव संतोष कुंजाम , अर्जुन मंडावी , रामेश्वर मरकाम , बंटी मरकाम , दिग्विजय
सिंह ध्रुव, हेमन्त ध्रुव, संतु मरकाम , मोती टेकाम , तिजेन्द्र कुंजाम ,हर्ष मरकाम
, विनोद ध्रुव,, गौतम पोटाई ,खिलेश नेताम , राजु शोरी आदि बड़ी संख्या में युवा साथी
उपस्थित थे ।