संजय
छाजेड़।
धमतरी। स्कूल पहुंचकर कलेक्टर बहुत सहज होकर हरी चटाई में बच्चों के साथ बैठ गईं। उनसे बहुत सारे मनोरंजक सवाल किए और उनके दैनंदिन क्रियाकलाप, रुचि और प्रतिभा तथा उनकी उपलब्धियों के बारे में प्रशिक्षकों से जानकारी ली। फिर बच्चों को एक्शन के साथ, गा-गाकर कविता, कहानी सुनाई। बच्चे भी बहुत कम समय में उनसे फैमिलियर हो गए। और हर्ष और उत्साह के साथ, उन्होंने सारे प्रश्नों के उत्तर दिए। उसके बाद श्रीमती गांधी ने बच्चों के साथ पासिंग द टैडी बियर, गेम खेला और उस समय भी एउनके साथ बच्चे देर तक खिलखिलाते रहे। श्रीमती गांधी ने सभी बच्चों को स्नेहपूर्वक टी शर्ट और लोअर प्रदान किए, बच्चे नई ड्रेस का गिफ्ट पाकर बहुत खुश हुए और उन्होंने थैंक्यू कहा। विशेष बच्चों के निश्छल प्रेम से वे बहुत प्रसन्न हुईं। उन्होंने कहा मानसिक दिव्यांग बच्चों को शिक्षित और समझदार बनाना एक बहुत बड़ी मानव सेवा है और इन बच्चों के व्यक्तित्व की बेहतरी के लिए वे हर संभव सहयोग करेंगी।
कलेक्टर नम्रता गांधी की सासू मां कल्पना कानमल पारख राजिम से आईं थीं एवं उनके साथ सभी उपस्थित जनों ने मिलकर भजन गाया। बच्चों ने ताली बजाकर उनका साथ दिया। सार्थक के बच्चे तनीश ध्रुव का जन्मदिन था। नम्रता गांधी ने तनीश के साथ केक काटकर सभी बच्चों को खिलाया और उनकी बिटिया नव्या ने बच्चों को फल भेंट किए।श्रीमती कल्पना ने तनिश को जन्मदिन का गिफ्ट दिया। सभी बच्चों के साथ मिलकर नम्रता गांधी ने ष्तुम्हारी उमर हो इतने साल जितने नील गगन पर तारे ण्ण्ण्ण्ष्गीत पर गोल घेरे में डांस किया। सार्थक अध्यक्ष डॉ सरिता दोशी ने कहा किए धमतरी की जिलाधीश एक परी की तरह बच्चों के बीच आईं ए उन्हें खेल खिलायाए हंसाया, प्यार दिया और उनके लिए सुंदर उपहार लेकर आईं।
सार्थक की सचिव स्नेहा राठौड़ ने श्रीमती गांधी एवं उनके परिजनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सुंदर, काव्यात्मक संचालन सार्थक के सदस्य हरख जैन ने किया। इस अवसर पर सचिव स्नेहा राठौड़ए संरक्षक मदनमोहन खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष वर्षा खंडेलवाल, गजानंद साहू, ज्योति पारेख, तुमेश सोम, धनेश साहू, सुभाष मलिक, जानकी गुप्ता, अनंत जैन, डुमनलाल ध्रुव संयम जैन, प्रशिक्षक मैथिली गोड़े गीतांजलि गुप्ता, मुकेश चौधरी, देवीका दीवान, स्वीटी सोनी, सुनैना गोड़े और पालकगण उपस्थित थे।