यातायात सुरक्षा माह के चौथे दिवस थाना सिहावा द्वारा सिहावा हाई स्कूल के छात्र.छात्राओं को किया जागरूक

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड़।

धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी थाना,चौकी प्रभारियो को राष्ट्रीय  सडक सुरक्षा माह के मद्देनजर दुर्घटना में कमी लाने संबंधी, आनलाईन ठगी एवं महिला व बालिका के संबंधित अपराधो की जानकारी एंव रोकथाम संबंधी जानकारी देने व आम लोगो मे जागरूक करने निर्देशित किया गया है।इसी कड़ी मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी  मयंक रणसिंह के नेतृत्व में 19 जनवरी शुक्रवार को थाना प्रभारी सिहावा उमाकांत तिवारी द्वारा अपने थाना स्टॉफ  के साथ हाई स्कूल सिहावा पहुंचकर हाई स्कूल अध्ययनरत छात्र.छात्राओ को यातायात संबंधी जानकारी व नियमो का पालन करनेए आनलाईन ठगी एवं महिला, बालक, बालिका संबंधी अपराध व रोकथाम के उपाय एवं गुड टच एवं बैड टच के संबंध में जानकारी दी गई।


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)