संजय
छाजेड़।
धमतरी। जैन पत्रकार महासंघ का चतुर्थ राष्ट्रीय अधिवेशन 20-21 जनवरी 2024 को दिगंबर जैन धर्मस्थल शीतल तीर्थ रतलाम मध्य प्रदेश में परम पूज्य साहाद्र्र मती माताजी व शीतल तीर्थ की अधिष्ठात्री बा ब्रह्मण् डॉक्टर सविता जैन के सानिध्य में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ उत्साहपूर्वक राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
जैन पत्रकार महासंघ (रजि) के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर ने अवगत कराया
कि भगवान आदिनाथ जिन बिम्ब एवं 72 जिनालय पंचकल्याण
प्रतिष्ठा एवं महामस्तिकाभिषेक महोत्सव 21
फरवरी से 28 फरवरी के अवसर आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर के विभिन्न प्रांतो
से अनेकों पत्रकार, संपादक, साहित्यकार, लेखक
व समाज सेवी सम्मिलित हुए। 20 जनवरी को शीतल
तीर्थ के निकटतम पांच ऐतिहासिक एवं प्राचीन तीर्थ
व अतिशय क्षेत्र के दर्शन सभी पत्रकारों को कराया गया
जहां पर संबंधित समितियां ने पत्रकारों का
स्वागत किया ।
21 जनवरी
को प्रात: साधारण सभा की मीटिंग तत्पश्चात मुख्य कार्यक्रम में जैन संदेश के संपादक
अनूप जैन फिरोजाबाद ,दैनिक आचरण के प्रधान संपादक सुनील जैन सागर, पूर्व विधायक , प्रबंध
संपादक निधि जैन सागर अन्देश्वर पारसनाथ के अध्यक्ष पंकज जैन कुशलगढ़,
शीतल तीर्थ पंचकल्याणक समिति के अध्यक्ष कमल
ठोलिया चेन्नई , संयोजक नरेंद्र रारा गुहाटी
अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ।
कार्यक्रम का मंगलाचरण उषा पाटनी इंदौर, अतिथियों का सम्मान शीतल तीर्थ व महासंघ के पदाधिकारियों ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया ने स्वागत उद्वोधन प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने महासंघ का वार्षिक प्रतिवेदन 2024 का वाचन किया । कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अनुपम जैन महामंत्री पंचकल्याणक महोत्सव समितिए हंसमुख गांधी राष्ट्रीय सलाहकार मंडल के संयोजक के अनुसार उपस्थित सभी पत्रकारों का शीतल तीर्थ क्षेत्र की ओर से सम्मान किया गया । जैन पत्रकारिता सम्मान बागड़ गौरव ,देहदानी स्वर्गीय सोहनलाल गांधी स्मृति पुरस्कार से डॉक्टर सुशीला सालगिया इंदौर, संपादक सन्मति वाणी व प्रकाश पाटनी भीलवाड़ा संवादाता जैन गजट स्व राजेंद्र के गोधा स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गयाए दोनों सम्मानित जनों को 11000 प्रशस्ति पत्र,शाल, श्रीफल प्रदान किए गए ।
पुरस्कार प्रदाता वरिष्ठ समाज सेवी
हंसमुख गांधी इंदौर व शैलेंद्र, निशांत गोधा
दैनिक समाचार जगत जयपुर हैं। उल्लेखनीय है कि 83 वर्षीय डॉक्टर सालगिया 50 वर्षों
से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय है व प्रकाश पाटनी विगत 40 वर्षों से पत्रकारिता कर
रहे हैं ,सम्मान के समय महेंद्र बैराठी प्रचार मंत्री महासंघ, चंपालाल छाजेड़ संयुक्त
मंत्री, सुरेंद्र प्रकाश जैन एवं पारस जैन कोटा ने प्रशस्ति का वाचन व परिचय का पठन
किया। इस अवसर पर वरिष्ठ वकील अनूप जैन फिरोजाबाद
ने कहा कि जैन पत्रकारिता व्यवसाय नहीं सेवा है इसमें व्यक्ति रोजी.रोटी नहीं कमाता
वह समाज सेवा करता है ,उन्होंने पीत. भीत .मीत
पत्रकारिता से बचने को प्रेरित किया ।
अंतराष्ट्रीय गणितज्ञ डॉ अनुपम जैन इंदौर ने कहा कि शीतल तीर्थ पत्रकारों के
लिए हमेशा खुला है एशीतल तीर्थ पर होने वाले पंचकल्याणक की जानकारी देते हुए सभी पत्रकारों
से निवेदन किया की शीतल तीर्थ की विशेषताओं को जन.जन तक पहुंचाएं। डॉ सविता जैन शीतल तीर्थ ने कहा कि शीतल तीर्थ आचार्य योगीन्द्र सागर जी
की तप. त्याग. तपस्या की स्थली के रूप में जाना जाता है यहां पर अनेकों चमत्कार देखे
गए यह भूमि ऊर्जावान है यहां पर पंचकल्याणक
प्रतिष्ठा में परम पुज्य आचार्य श्री विशुध्दसागर जी ससंघ 50 पिच्छीधारी संतों का आशीर्वाद
प्राप्त होगा। दैनिक आचरण की प्रबंध संपादक
निधि जैन. सुनील जैन पूर्व विधायक सागर ने
कहा कि इस भूमि पर प्रवेश होते ही एक अलौकिक ऊर्जा महसूस हुई उन्होंने उपस्थित पत्रकारों
के मध्य देश की जैन समाज से निवेदन किया कि आने वाले राष्ट्रीय जनगणना के समय सभी अपने
नाम के आगे जैन शब्द लगायें। कार्यक्रम के
मुख्य समन्वयक हसमुख गांधी इंदौर ने सभी पत्रकारों से निवेदन किया कि अपने.अपने जिलों
में कार्य करें और क्षेत्रीय अधिवेशन कर महासंघ
से पत्रकारों को जोड़ें । राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया ने कहा कि पत्रकार
निष्पक्ष होकर समाज में जैन संस्कृति के संरक्षण में कार्य करें हम पत्रकारों के हित
में सदैव कार्य करेंगे। इस अवसर पर परम पूज्य
सौहाद्र्रमती माताजी ने अपने मंगल उद्बोधन में कहा कि इस सृष्टि का पहला पत्रकार नारद
मुनि जी थे ,माताजी ने पत्रकारों को वात्सल्यमय
मार्गदर्शन देते हुए मंगल आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर पल्लीवाल जैन पत्रिका के सुरेंद्र प्रकाश जैन जयपुर
जिला संयोजक कोटा पारस जैन, जिला ंयोजक इंदौर राकेश. प्रतिभा सोनी देवपुरी वन्दना, जिला संयोजक चित्तौडग़ढ़ मनोज सोनी
निंबाहेड़ा, रविंद्र कला बूंदी, मनीष जैन उदयपुर
चाणक्य वार्ता , अभिषेक जैन रामगंज मंडी, रेखा
पतंगिया इंदौर, सुरेश गांधी नौगामा ,बांसवाड़ा
, जैन गजट के संवाददाता राजा बाबू गोधा फागी, जयपुर , डॉ सुबोध मारोरा इंदौर, अमित
शाह बांसवाड़ा एअलका चोपड़ा रतलाम, सुजान मल कोचर
सिंघम टाइम्स ,अभय सुराणा स्वतंत्र ऐलान, दिवाकर दीप्ति जावरा रतलाम राकेश जैन बड़ोदरा, गुजरात, जिनेश जैन दैनिक स्वर्ण हिंदुस्तान, मंदसौर, रंगशाला अकादमी इंदौर की साधना मदावत , निलेश जैन
युवा परिषद मंदसौर, आदि के साथ शीतल तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारी व स्थानीय श्रेष्ठीगण
उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित अतिथि व पदाधिकारियों
ने महासंघ के वाउशर का विमोचन किया । अंत में
सभी उपस्थित अतिथि श्रेष्ठी, पत्रकार व विभिन्न
संस्थाओं के पदाधिकारियों का आभार राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर ने व्यक्त
किया । कार्यक्रम का कुशल व सशक्त संचालन महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैन मनीषी
,साहित्यकार महावीर जैन सनावद ने किया