संजय
छाजेड़।
धमतरी। सडक़ परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पुलिस अधीक्षक प्र्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर के नेतृत्व में सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा व स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखे सुरक्षित जन के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए यातायात जागरूकता अभियान के सातवें दिन वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने शहर के रत्नाबांधा चौक में लगे सिग्नल में रूकने वाले वाहन चालको को यातायात सिग्नल के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि वाहनों को हमेशा स्टाप लाईन के पीछे रोकना चाहिए, सिग्नल पर हमेशा दौहिने साईड खड़े होना चाहिए,बॉये साईड खड़े नही होना चाहिए, बॉये तरफ जाने वाले वाहनों के लिए होता है, अगर कोई वाहन चालक अपने वाहन को जेबा क्रासिंग में खड़े करता है, तो वह रेड लाईट सिग्नल का उल्लंघन करता है और उसका चालान किया जा सकता है।
जेबा क्रासिंग के पैदल चलने वाले लोगो के लिए बनाया जाता है, जिससे लोग असानी से रास्ता पार कर सके, साथ ही बताया गया कि दो पाहिया, चार पाहिया वाहनों में सफर करते समय हमेशा हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करना चाहिए, वाहनों का संपूर्ण दस्तावेज साथ रखना चाहिए, समय.समय पर वाहनों का फिटनेश जाँच करना चाहिए व वाहनों का बीमा अनिवार्य रूप करना चाहिए जिससे कभी सडक़ दुर्घटना होती है तो वाहन स्वामी को कोई आर्थिक हानि नहीं होती। वाहन चालको को यातायात नियमों से संबंधित पाम्पलेट देकर जागरूक करने का प्रयास किया गया व पाम्पलेट को पढकर फेकने के बजाय घर के बच्चो, अन्य सदस्यों को देकर यातायात नियमों का पालन करने कहने बताया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रआर कमल किशोर साहू, पेमन साहू,आर गणपत डिंडोकर,महेन्द्र पटेल उपस्थित रहे।