कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर अवैध धान परिवहन करते 2 वाहन जप्त

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड़।

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में अवैध धान परिवहन और विक्रय पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में राजस्व और खाद्य विभाग के अमले द्वारा अवैध धान परिवहन करते दो गाडिय़ों को जप्त किया गया। एक गाड़ी धान खरीदी केन्द्र सेमरा में लगे स्टेक में अवैध रूप से खाली करते पकड़ा गया।

      इसके अलावा बेलरगांव में एक दुकानदार के दुकान से ट्रेक्टर में धान लोड होते पकड़ा गया है, जिसमें डोमपदर ग्राम के दो किसानों के नाम से टोकन था और वे बेलरगांव समिति में विक्रय के लिये ले जाने की तैयारी में थे। उन किसानों में से एक मौके पर उपस्थित था, जिसने स्वयं खेती नहीं करना स्वीकार किया। साथ ही किसानों का धान का टोकन और बैंक पासबुक दुकानदार के पास थ। इसके मद्देनजर उक्त कार्यवाही की गयी।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)