गजेंद्र की घातक गेंदबाजी ने किया एच एस आर टीम को ध्वस्त

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड़।

धमतरी। ब्वॉयज़ स्कूल स्वर्गीय विष्णु हिरवानी एकलव्य खेल परिसर में आयोजित धमतरी विधानसभा स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सातवां दिन भी जारी रहा चौके छक्के की बारिश। जिसमे सबसे पहला मैच इंडियन फाइटर वर्सेस राजपुताना वारियर्स के बीच खेला गया जिसमें सागर मिश्रा की घातक गेंदबाजी से राजपुताना वासीयर्स को 29 रनों से शिकस्त दी,दूसरा मैच नाट आउट इलेवन वर्सेस राजपुताना रॉयल्स के मध्य हुआ जिसमें राजपुताना रॉयल्स ने 5 विकेट से मैच अपने नाम किया ,दिन का तीसरा सबसे हाइप्रोफाइल मैच एसपी फाइटर सम्बलपुर वर्सेस एच एस आर मोटर्स के मध्य खेला गया एसपी फाइटर के तेज गेंदबाज गजेंद्र गौतम की घातक गेंदबाजी जिसमे उन्होंने 2 ओवर में मात्र 4 रन देकर एक हैट्रिक के साथ 6 विकेट अपने नाम किये और एच ऐस आर जैसी पहाड़ टीम को 30 रनों से हराया,दिन का चौथा और आखरी मैच के.एन सी इलेवन वर्सेस वन प्लस वन के मध्य खेला गया जिसमें वन प्लस वन की टीम में हारी हुई बाजी जीतकर अपने ग्रूप स्टेज के सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

    इस बीच मैच का आनंद लेने अतीथी के रूप में धमतरी विधानसभा के पूर्व विधायक हर्षद मेहता ,महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटियार, भावना मरकाम,राकेश दीवान,सुधीर ठाकुर,मुकेश पांडे आदि उपस्थित रहे जिसका स्वागत सम्मान महाराणा प्रताप क्रिकेट प्रतियोगिता के संरक्षक दीपक ठाकुर के नेतृत्व में आयोजन समिति द्वारा किया गया।

      इस आयोजन में मुख्य रूप से  समिति के अध्यक्ष रघुवीर बघेल उपाध्यक्ष नकुल शर्मा प्रवीण साहू प्रतीक सोनी ,आशुतोष खरे ,रिंकू रजक,सुभाष चंद्राकर जयेस सार्वा,करण खंडागले, नागेश्वर साहू, पुष्पेंद्र हिरवानी ,वेद प्रकाश देवांगन ,शुभम साहू, कृष्णा बेहरा ,शुभम इदनानी,महावीर प्रजापति ,धीरज सोनकर, रिंकू रजक ,महेश्वर पटेल ,राहुल सोनी , अमन पांडे, युवराज सहित समिति के सदस्य व हजारों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)