अवैध रेत खनन व भारी वाहनो पर प्रतिबंध लगाने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड़।

धमतरी। धमतरी जिले में अवैध रूप से चल रहे रेत खनन व भारी वाहनो पर प्रतिबंध लगाने हेमराज सोनी ने  जिलाधीश को एक ज्ञापन सौंपा हैं।

      ज्ञापन में बताया गया है कि धमतरी जिले में वर्तमान में सरकार द्वारा अवैध रूप से जितने भी रेत खनन चल रहे है उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही का निर्णय लिया गया उसके बाद भी धडल्ले से रेत माफिया अवैध रूप से रेत खनन रात्रि में कर रहे है उस पर ऐसे में अवैध रेत खनन करने वालो पर कडी से कडी कार्यवाही की जाये, साथ ही शहर में अम्बेडकर चौक  से लक्ष्मी निवास व बिलाई माता होकर रेत खदान  के लिए जाने वाली बडी बडी हाईवा पर प्रतिबंध लगाया जाये इससे रिहायशी इलामे में भारी वाहन के कारण नागरिक अपने को अस्वस्थ महसूस कर रहे है। जिसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री छग शासन एवं खनिज मंत्रालय छग शासन को सौपंते हुए शहर से गुजरने वाली भारी वाहनो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)