संजय जैन
धमतरी। बहुजन समाज पार्टी कुरुद विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी लालचंद पटेल के समर्थन में पार्टी का प्रचार करते हुए बसपा नेता आशीष रात्रे, वरिष्ठ आरपी संभाकर गणेशपुर, सरबदा,मंडेली, कचना,नवागांव,खपरी,भखारा में हाथी चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की गई।