संजय जैन
धमतरी। विधानसभा चुनाव 2023 को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार चुनावी प्रचार प्रसार हेतु सक्ती विधानसभा के लिए नरेश जसुजा महामंत्री डीसीसी धमतरी, वसीम कुरैशी वरिष्ठ नेता धमतरी, राहुल बख्तानी वरिष्ठ नेता धमतरी को नियुक्त किया है। नियुक्त पदाधिकारियो को कहा है कि वे सक्ती विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर स्थानीय पार्टी संगठन के पदाधिकारियो, क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजनो सहित पार्टी संगठन के अधिकृत प्रत्याशी से सम्पर्क एवं समन्वय बनाकर चुनाव प्रचार प्रसार को गति प्रदान करते हुए पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की दिशा में कार्यवाही करें।