संजय जैन
धमतरी। प्रार्थी कु.रश्मि ग्वाल पिता राजेश ग्वाल साकिन शंकर नगर कुरूद द्वारा रिपोर्ट लिखाया गया कि उनके घर में दिनांक 24-10-23 को कोई अज्ञात आरोपी द्वारा सोने चांदी के जेवरात सोने का चैन,सोने का कंगन,सोने कि चूड़ी,सोने का झूमका,सोने कि अंगुठी,सोने का लॉकेट जुमला कीमती लगभग तीन लाख रुपये का चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अपराध क्र. 687/23 धारा 457,380 भादवि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस
अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये थे।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी कुरूद के.के.
वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा
सायबर ए्वं कुरूद पुलिस कि टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के पतासाजी
करते हुए तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही सचिन को पकड़ा गया जिससे कड़ाई से पूछताछ
करने पर अपने कथन में बताया कि दिनांक 24.10.23 को केन्द्री से कुरूद अपने हाथ तथा
सिर में लगे चोट का ईलाज कराने कुरूद आया था तथा चोरी करने की नियत से अपने साथ चोरी
करने का सामान रिंग पाना, राड, पेचकस, पेचिंस सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में लेकर
दोपहर करीबन 12.00 बजे बस से आया था जो कि अपना ईलाज नही करवाया और देशी शराब भट्ठी
तरफ जाकर शराब पीया और घुमते घुमते अटल आवास कुरूद के पुल के पास बैठा था जहां पर उसके
दो साथी मिले और तीनो ने पुनः शराब पीये और शराब पीकर चोरी का प्लान कर सूर्य नमस्कार
चौक के पास पैदल आये और किरण पब्लिक स्कूल कुरूद के पास एक सूना मकान दिखा जिसमें ताला
लगा हुआ था जिसमें तीनों उसी मकान में चोरी करने की एक राय होकर एक दोस्त घर के बाहर
रोड किनारे आने जाने वाले लोगो पर निगाह रखे हुये थे और में अपने साथ में रखे सामान
को रखा और दिवाल कूदकर घर में प्रवेश कर दरवाजा में लगे ताला को रिंग पाना से तोडकर
घर अंदर प्रवेश किया और घर में रखे सामान को खोजबीन किया तब मुझे एक बैंग में आलमारी
की चाबी मिला तब मै आलमारी तथा लॉकर को खोलकर लॉकर में रखे सोना चांदी अलग अलग प्रकार
के तथा नगदी रकम को चोरी किया उसके बाद दूसरे कमरे में जाकर भी खोजबीन किया तब वहां
से भी सोना तथा नगदी रकम को चोरी कर घर के छत के दिवाल के तरफ से बाहर निकला और अपने
साथियों से मिला और चोरी किया हुआ सोना तथा नगदी रकम 6000/- रूपये को अपने पास रखा
तथा बाकी के नगदी रकम व चांदी के आभूषण को
उसके दोस्त को दे दिया कितना पैसा चोरी किये थे उसकी गिनती नही किये थे में
रात्रि में ही बस बैठकर अपने घर केन्द्री चले गया उक्त सामान तथा नगदी रकम को हम तीनों
मिलकर चोरी किये है। चोरी किये हुये बटवारा में मिला नगदी रकम को शराब पीने व ढाबा
में खाना खाकर खर्च कर दिया और जेवरात को अपने
झोपड़ी के पास पत्थर में छुपाकर रखा था एवं चोरी करने में उपयोग किया हुआ सामान रिंग
पाना, राड, पेचकस,पेचिंस को अपने झोपड़ी के पास से बरामद किया गया। उक्त आरोपी को विधिवत
गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त आरोपी के पूर्व में भी चोरी के संबंध
में अपरधिक रिकॉर्ड है कुछ दिनों से फरार चल रहा था। बाकी के दो आरोपी कि भी पतासाजी
कि जा रही है उनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। आरोपी-:सचिन उर्फ सतीश नेताम पिता
स्व.करन नेताम उम्र 38 वर्ष,साकिन अटल आवास कुरूद,थाना कुरूद, जिला धमतरी (छ.ग.)जप्ती
सामान :सोने का चैन दो नग 50000/- फिर सोने सोने का कान का सेट दो नाग 15000/- सोने
की चूड़ी दो ना 50000/- सोने का रानी हार एवं झुमके एक सेट 83000/- सोने का अंगूठी
चार नाग 26000/- सोने का झुमका और टॉप
37500/- एक नाग सोने का लॉकेट 5000/-जुमला किमती 2,66500/ रुपए जप्त किया गया।
उक्त
कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक दीपा केंवट एवं साइबर प्रभारी उनि. रमेश
साहू प्रआर.लोकेश नेताम,गोपी चंद्राकर, राजेश चंन्द्राकर एवं सायबर से प्रआर० देवेन्द्र
राजपूत, आरक्षक कमल जोशी, कृष्णा पाटिल, आनंद कटकवार, मुकेश मिश्रा, युवराज ठाकुर,
धीरज डडसेना,वीरेंद्र सोनकर, विकास द्विवेदी, झमेल राजपूत, योगेश ध्रुव,मनोज साहू एवं
कुरूद की पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।