श्रीराम हैं सुशासन एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रेरक - इंदर चोपड़ा

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय जैन 

धमतरी |  ग्राम दर्री(खरेंगा) ग्राम विकास समिति के तत्वाधान एवं समस्त ग्रामवासी सहयोग से छत्तीसगढ़ स्तरीय त्रि- दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता के अवसर पर उपस्थित हुए पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा साथ में दया राम साहू (महामंत्री छ.ग. प्रदेश साहू संघ), राजू चंद्राकर (जनपद उपाध्यक्ष धमतरी), गीतेश्वरी निरंजन साहू (सरपंच), खिलेश्वर साहू, प्रवीण साहू, दिग्विजय सिंह ध्रुव, कैलाश सोनी, बबला जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। देर रात्रि तक चले इस प्रतियोगिता में सीता प्रतिज्ञा, रानी चंगुना, करम लेख, कैकई चरित्र, बाली वध, परशुराम जन्म, जैसे कथा प्रसंग एवं झांकी ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया

      इसी प्रकार द्वितीय दिवस के अंतिम कार्यक्रम में दाई के दुलार रामधुनी मंडली गुरुर द्वारा शास्त्रों में चार आश्रम का व्याख्यान किया गया पहला ब्रह्मचर्य आश्रम, दूसरा गृहस्थ आश्रम, तीसरा संन्यास आश्रम और चौथा वानप्रस्थ आश्रम। इस अवसर पर श्री चोपड़ा श्री रामचंद्र जी सुमिरन करते हुए कहा कि राम हमारे आराध्य हैं भगवान श्रीराम अविनाशी परमात्मा हैं जो सबके सृजनहार व पालनहार हैं। श्रीराम हैं सुशासन एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रेरक दरअसल श्रीराम के लोकनायक चरित्र ने जाति, धर्म और संप्रदाय की संकीर्ण सीमाओं को लांघ कर जन-जन को अनुप्राणित किया। भारत में ही नहीं, दुनिया में श्रीराम अत्यंत पूज्यनीय हैं और आदर्श पुरुष हैं। इस कार्यक्रम के अवसर पर समिति के अध्यक्ष रामदयाल साहू उपाध्यक्ष दौलत राम साहू, सचिव नेतराम कुंभकार, सह सचिव धीश कुमार, कोषाध्यक्ष निरंजन साहू, अशोक चक्रधारी, शिवकुमार साहू, चोखेलाल साहू, ललित साहू, काशीराम साहू, छत्रपाल साहू, देवघर साहू, ताराचंद साहू, रमेश साहू, श्याम सुंदर चक्रधारी, विष्णु चक्रधारी, चंद्रहास साहू, पतराम यादव, शेखन लाल साहू, हीरा दास केसरिया समस्त माताएं बच्चे एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)