कुरूद पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा की गई अवैध शराब बिक्री हेतु रखे आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय जैन 

धमतरी |  पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले में असामाजिक गतिविधियों व अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारियों को लगातार अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद निरी.दीपा केंवट द्वारा थाना कुरूद एवं सायबर स्टॉफ के   पेट्रोलिंग जुर्म जरायम पतासाजी एवं शराब रेड कार्यवाही पर रवाना हुआ था कि मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर चंदन ढाबा कुरूद बस स्टैंड के पास अवैध रूप से शराब रखकर बिकी कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ  मुखबीर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही करने पर चंदन ढाबा कुरूद बस स्टैंड के पास में आरोपी श्रवण साहू पिता स्व. कार्तिक राम साहू  साकिन बैगा पारा कुरूद द्वारा शराब बिक्री करते पकड़ा गया। शराब खरीदने वाले पुलिस को देखकर भाग गये आरोपी के पास रखे एक कत्था रंग के कपड़ें के थैला को चेक करने पर 25 पौवा  देशी प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 एमएल भरी हुई सीलबंद कुल 4.500 बल्क लीटर किमती 2000/- रुपये एवं बिक्री रकम 320/- रूपये कुल जुमला 2320/- रूपये रखे मिला।

      आरोपी को उक्त शराब के संबंध में कोई वैध कागजात नही होने पर आरोपी गौतम राम ठाकुर को समक्ष गवाह के अवैध शराब एवं बिक्री रकम को जप्त कर मौके पर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) ख आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी श्रवण साहू पिता स्व. कार्तिक राम साहू  उम्र 64 वर्ष,साकिन बैगा पारा कुरूद थाना कुरूद,जिला धमतरी के विधिवत् कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में प्रआर० लोकेश नेताम,आरक्षक महेश साहू सायबर से बिरेंद्र सोनकर, कृष्णा पाटिल का विशेष योगदान था।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)