तीस लाख की लागत के हाई मास्ट लाईट का भूमिपूजन किया आनंद पवार ने

धमतरिहा के गोठ
0


 

संजय छाजेड 

ग्राम पोटियाडीह, मुजगहन और खरतुली के चौक जगमगाएंगे,,,

युवा नेता आनंद पवार ने आज विभिन्न स्थानों पर ग्राम मुजगहन के सायफन पारा , नाचन पारा , खरतुली के पानी टँकी बजरंग मंदिर पास , पुराने गौठान के पास , अमरेश्वर मंदिर परिसर पोटियाडीह में हाई लाइट मस्ट का भूमिपूजन किया , ग्रामवासियों समेत राहगीर भी ले सकेंगे इनका लाभ ....

आनंद पवार  ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार मा. भुपेश बघेल जी एवम राज्य अक्षय ऊर्जा विकास समिति अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार जी के सहयोग से धमतरी  में क्रेडा से संबंधित सभी योजनाएं लाने का सफल कार्य किया गया है और वे सफल भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि सोलर हाई मास्क लाइट स्थापित होने से शहर और गांव रोशन होगा जिससे रात्रि के समय आवागमन करने वाले यात्रियों को भी इसका लाभ प्राप्त होगा । सोलर लाइट से प्रकाश होने से बिजली की बचत होगी। वहीं, अक्षय ऊर्जा के विस्तार के क्षेत्र में अच्छी पहल है। इसके माध्यम से सूर्य के प्रकाश से ऊर्जा एकत्रित होकर इसका उपयोग प्रकाश के लिए होगा।



इस अवसर पर आनंद पवार जी के साथ , जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव विक्रान्त पवार  , पूर्व जिलाध्यक्ष गुरुगोपाल गोस्वामी, ज्ञानेश्वर चौहान ,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष एवं ग्राम मुजगहन के सरपँच चंद्रशेखर साहू ,उपसरपंच लखनलाल सिन्हा ,पूर्व सरपँच रिखीराम साहू , पूर्व उपसरपंच होमेश्वर साहू ,पंचगण बलराम साहू ,डोमेश्वर साहू , डोमार सिंग ,ईश्वर सेन , मुरारी सिन्हा ,श्रीमती छुन्नी गोस्वामी ,विशाखा अग्रवाल ,कुंती साहू ,कलीन्द्रि,लक्ष्मीनारायण साहू ,उत्तम साहू ,खरतुली से सरपँच दिनेश सिन्हा ,उपसरपंच सुरेश सिन्हा , पंच भूपत साहू , सोहन साहू , रोहित सिन्हा , चैत साहू , कुणाल साहू ,मनहरण साहू , भुवन विश्कर्मा , धनन्जय साहू , जानकी साहू , सोहागिन साहू , लता सिन्हा , पार्वती सिन्हा , धनेश्वरी साहू , पूर्णिमा साहू , सरोजनी सेन , प्रमिला साहू , तामेश्वरी साहू , ललिता उइके ,दीपिका सिन्हा ,ग्राम पोटियाडीह में सरपँच सीताराम ध्रुव , उपसरपंच जितेंद्र यादव , पंचगण बिसाहू राम साहू , ख़िलेस्वर साहू , बिसाहू साहू , मोहन सिन्हा , चंद्रकांत देवांगन , महेंद्र देवांगन , शिवशंकर साहू , युवा कांग्रेस महासचिव विक्रम साहू , राजीव युवा मितान अध्यक्ष अंकुर पूरी गोस्वामी , अभिषेक गोस्वामी , परितोष देवांगन ,श्रीलोचन साहू , सुखदेव यादव , आदि ग्रामीण उपस्थित रहे....

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)