कुरूद में तीज मिलन एवं महिला सम्मान समारोह

धमतरिहा के गोठ
0



संजय छाजेड 

कार्यक्रम के शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रतिभा अजय चन्द्राकर ने विशाल महिला जनसमूह का अभिनंदन किया, बेहतरीन आयोजन के लिए महिला मोर्चा पदाधिकारियों को बधाई दिये, कार्यक्रम के संयोजक और अध्यक्षता कर रही कुरूद विधानसभा महिला मोर्चा की प्रभारी ज्योति चन्द्राकर ने कुरूद नगर एवं क्षेत्र से आये हज़ारों हज़ार मातृशक्तियों का अभिवादन करते हुए कहा कुरुद क्षेत्र मे 25 सालो से मा.अजय चन्द्राकर जैसे मज़बूत नेतृत्व है इसे सम्भालकर रखना हम सबकी ज़िम्मेदारी है, आप सबको पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ, हमारे पुरोधा पंडित दीनदयाल जी जिस बीज को बोया था हमारे अग्रजों ने अपने त्याग, तपस्या से जिसे सींचा आज वह बीज एक विशाल वट वृक्ष के रूप में परणीत हो गया है, मोदी जी जैसे देश के प्रधानमंत्री के रूप में आज भारत का नाम विश्व पटल पर चमका रहे है, महिला आरक्षण के सपना को हक़ीक़त में बदलने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री जी महिलाओं को उन्नति के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए योजनाएं बना रहे है, हम सब भी देश को आगे बढ़ाने में, क्षेत्र को आगे बढ़ाने में मदद करें और देश व प्रदेश को सही नेतृत्व प्रदान करें, महिला मोर्चा के चारों मंडल के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अल्प समय में मातृशक्तियौं की स्वयमेव उपस्थिति आप सबके मेहनत का परिणाम है समस्त पदाधिकारियों और महिला मोर्चा के कार्यकर्ता बहनो का कृतज्ञता व्यक्त करते हैं

 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)