चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शाम को पुलिस अधीक्षक ने बिरेझर चेकिंग पाईन्ट का आकस्मिक निरीक्षण कर, दिये सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय जैन 

धमतरी | आगामी चुनाव वर्ष 2023 को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने आज शाम को बिरेझर चौकी के चेकिंग  पोस्ट पहुंचकर निरीक्षण किया गया एवं सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। आगामी चुनाव को देखते पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं चेकिंग पाईंट में खड़े होकर बाहर से आने वाले गाड़ियों का रूकवाकर अपने सामने वाहनों का चेकिंग भी करवाये साथ ही आने वाले गाडियों एवं संदिग्ध गाड़ियों का बारिकी से सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए।

    आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अन्तर्जिले एवं अन्तर्राज्यों से आने वाले गाड़ियों कि चेकिंग किये जाने के निर्देश दिये हैं एवं सीमावर्ती जिले के थानों से बेहतर समन्वय व सहयोग बनाये रखने के भी दिये निर्देश गये। संदिग्ध वाहनों कि चेकिंग कर,अवैध मादक पदार्थ, नशीली सामाग्री, अवैध सामानों की परिवहन के रोकथाम करने तथा उन पर प्रभावी नियंत्रण करने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान चौकी प्रभारी बिरेझर उनि० उमाकांत तिवारी एवं बिरेझर चौकी के पुलिस स्टॉफ उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)