धमतरी की मांग हुई पूरी,विधायक रंजना साहू के प्रयास से कोलियारी खरेंगा दोनर जोरातराई मार्ग को।मिली स्वीकृति

धमतरिहा के गोठ
0



संजय छाजेड़ 
धमतरी | जिले की बहुत बहुप्रतीक्षित मांग कोलियरी खरेंगा दोनर जोरातराई मार्ग को आज प्रशासकीय स्वीकृति मिली,विधायक रंजन साहू ने सदन से लेकर सड़क तक पदयात्रा कर इस महत्वपूर्ण सड़क के लिए जनता के साथ संघर्ष किया है पीडब्ल्यूडी विभाग के उप सचिव द्वारा उक्त सड़क के लिए चौरासी करोड़ आठ लाख इक्यासी हज़ार रुपये की स्वीकृति पत्र जारी कर आज इसकी विधिवत घोषणा की गई वर्षों के संघर्ष और न जाने कितने हादसों में कितनों की जान इस बदहाल सड़क में हादसों में गई है अंततः आज उस मार्ग की प्रशासकीय स्वीकृति धमतरीवासियों को मिली जिलेवासियों ने इसके लिए क्षेत्र की विधायक रंजन साहू का आभार किया है जिन्होंने बिना रुके बिना थके विधानसभा के पटल पर लगातार इसकी मांग करती रही विभागीय मंत्री से कई बार सिर्फ सड़क के लिए मुलाकात की और कोई हल न निकलने पर ग्रामीणों के साथ 34 किलोमीटर पदयात्रा की थी और गांव में ही रात्रि विश्राम किया था,ऐसे ही विभिन्न संगठनों ने भी सड़क के लिए संघर्ष किया जिसके परिणाम स्वरूप धमतरीवासियों को यह सौगात मिली।

 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)