संजय छाजेड़
धमतरी -ः 85 करोड की लागत से बनने वाले कोलियारी खरेंगा दोनर जोरातराई मार्ग की स्वीकृति मिलने के पश्चात जिलेवासियों में हर्ष का माहौल है छग दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू को आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि छग की सरकार गांव गरीब किसान मजदूर की सरकार है यही कारण है कि प्रदेश के चारों तरफ विकास की गंगा बह रही है जिलेवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग की स्वीकृति के पश्चात अब यह बात स्पष्ट हो गया है कि विकास का कार्य कांग्रेस ही कर सकती है भाजपा के लोग सिर्फ आरोप लगाना जानते है इस मार्ग को बनाने की मांग सालों से क्षेत्रवासियों द्वारा की जाती रही है हमेशा क्षेत्रवासियों को आश्वासन के नाम पर छला गया लेकिन आखिरकार प्रदेश की सरकार नें इस मार्ग को बनाने के लिए 85 करोड की राशि स्वीकृत कर जिलेवासियों को एक बडा सौगात दिया है श्री साहू ने यह भी कहा कि छग की भोलीभाली जनता इस बात को भलीभांति समझ चुकी है भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में धमतरी विस को क्या मिला है? लेकिन कांग्रेस की सरकार धमतरी विधान सभा के विकास के लिए दृढ संकल्पित रही है । शासन की योजनओं का लाभ गांव से लेकर शहर के अंतिम छोर तक बसे हर व्यक्ति को मिल रहा है। श्री साहू का यह भी दावा था कि कुछ माह बाद होने वाले विस चुनाव में जिले की 3 सीटों में जीत तो मिलेगी ही साथ ही प्रदेश में भी कांग्रेस को पहले से ज्यादा सीटें प्राप्त होगी और छग में एक बार फिर गांव गरीब और मजदूर की सरकार बनेगी।