निगम के बहुचर्चित फिनायल,हार्पिक सहित 54 समाग्रियों की खरीदी की जांच में पाया गया घोटाला, हुई वापसी

धमतरिहा के गोठ
0


संजय छाजेड 
धमतरी-: नगर निगम इन दिनो नित्य हो रहे भ्रष्टाचार, घोटालो तथा धांधलियों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमे विधायक रंजना साहू द्वारा कलेक्टर को लिखें पत्र मे निगम के द्वारा  नेहरू गार्डन के पास रैन बसेरा को चालू करने के लिए फिनायल ,हार्पिक सहित अन्य 54 दैनिक उपयोग की सामग्रीयो को आम जनमानस के द्वारा टैक्स के रूप मे अदा की गई खून-पसीना की गाढी कमाई से खरीदी करने के लिए  बाकायदा निविदा आमंत्रित किया गया था, जिसमें ठेकेदार द्वारा 55 रूपया लीटर का फिनायल 450रूपया में 100 रूपये लीटर का हार्पिक 475 में सहित अन्य 54 आवश्यक सामग्रीयो को बाजार में प्रचलित दर से कई गुना अधिक में निगम को सप्लाई करते हुए आर्थिक रूप से क्षति पंहुचाने का कुत्सित प्रयास किये जाने के संबंध में सूक्ष्मतापूर्वक जांच की बात कही थी । इसका शहर के गणमान्य नागरिको तथा जनप्रतिनिधियों ने स्वागत  करते हुवे सराहना भी कि थी।इस बहुचर्चित धांधली का नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा द्वारा जनहित मे भंडाफोड़ करते हुए संपूर्ण खरीदी पर ही नियमविरुद्ध  होने का प्रश्न उठाते हुवे सवालिया निशान खडा कर खरीदी की निविदा को नगर निगम के हित मे निरस्त कर निष्पक्ष जांच की आयुक्त विनय पोयाम से मांग किये थे,  विभिन्न समाचार पत्रों में भी प्रमुखता के साथ लगातार   प्रकाशित होने पर सप्लाई करने वाले ठेकेदार एवं चयनित एजेंसी का भुगतान तो रोक दिया गया था लेकिन जांच के नाम में खानापूर्ति की जा रही थी क्योंकि कहीं ना कहीं इसमें निगम के जिम्मेदार लोग सलंग्न रहते हुए अपना हित साध रहे थे तथा किसी को उपकृत करने का कार्य करने की भी गंध आ रही थी। इसके संबंध में विपक्ष के पार्षदों एवं अन्य सम्माननीय लोगों के द्वारा विधायक को अवगत कराया जाने के बाद उन्होंने जांच के लिए पत्र लिखा था जिस पर जांच उपरांत सामग्रियों को गुणवत्ता को सही मापदंड पर ना पाते हुए प्रदायित सामग्रीयो पर अंकित M.R.P.दर से कई गुना अधिक बाजार  दर पर निगम को प्रदाय किया जाकर आर्थिक क्षति पंहुचाना पाया गया है। जिसके लिए सप्लाई करने वाले ठेकेदार तथा संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी करते हुए कार्यादेश को निरस्त करते हुवे प्रदयित 54 समाग्रियों को वापसी का आदेश दिया गया है। साथ ही निविदा समिति के सदस्यों के कृत्य को बाजार दर के समतुल्य न होने पर भी अनुशंसा कर निविदा को दूषित किया जाने का आरोप लगाते हुए आर के पदमवार तत्कालीन कार्यपालन अभियंता ,रमेश शर्मा तत्कालीन सहायक लेखा अधिकारी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी 20 सितंबर को आयुक्त विनय पोयम के आदेश द्वारा किया गया है जो सामग्री निगम को ठेकेदार द्वारा सप्लाई की गई है उसे तत्काल वापस किया जावे तथा जिम्मेदार दोषी लोगों को पर विभागीय जांच भी संस्थित किए जाने का निर्देश भी दिया गया है।

 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)