बाल कला मंदिर गणेश उत्सव समिति आमापारा द्वारा रामेश्वरम ज्योतिर्लिग की भव्य झांकी बनाई गई

धमतरिहा के गोठ
0



 

संजय छाजेड 

बाल कला मंदिर गणेश उत्सव समिति आमापारा धमतरी द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य झांकी की तैयार की गई है  बाल कला मंदिर द्वारा इस 64 वे वर्ष में भव्य रामेश्वरम ज्योतिर्लिग की भव्य झांकी  बनाई गई है विगत वर्ष समिति के द्वारा बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, अमरनाथ धाम का सजीव चित्रण किया गया था जिसका धमतरी सहित आस पास छेत्र के समस्त जनमानस का स्नेह आशीर्वाद बहुत मिला इसी क्रम में इस वर्ष भव्य रामेश्वरम ज्योतिर्लिग बनाई गई है समिति के अध्यक्ष बिशेषर पटेल ने बताया कि हमारे देश में व हमारे क्षेत्र में सामाजिक या अन्य हर व्यक्ति कोई भी धाम या ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने जाने में सक्षम नहीं हो पाते  ऐसे परिजनों भाइयों बहनों के लिए हम यहां पर रामेश्वरम ज्योतिर्लिग के दर्शन करायेंगे भगवान श्रीराम जी ने वनवास काल में महादेव की पूजा अर्चना कर इस ज्योतिर्लिंग की स्थापना की उनके साथ हनुमान, गरुड़, समस्त वानर सेना भी थी साथ ही प्रत्येक दिन क्रमशः सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने व शिवलिंग में जल चढाने की व्यवस्था  समिति द्वारा किया गया है समिति के सचिव प्रकाश शर्मा ने बताया की सभी ज्योतिर्लिंग जिसमे रामेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, महाकाल ज्योतिर्लिंग, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमा शंकर ज्योतिर्लिंग, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग, बैधनाथ धाम, एवं धमतरी के सु प्रसिद्ध  रुद्रेश्वर महादेव  के दर्शन क्रमशः एक एक करके प्रत्येक दिन करवाया जाऐगा साथ ही सभी में जल चढाने की व्यवस्था होगी अभी वर्तमान में हमारे अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा जी महराज ने कहा की एक लोटा जल सारी समस्या का हल इसी कथन के अनुसार सभी को जल चढाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है 

जल चढाने को लेकर लोगों में बहुत उत्साह देखा गया है पांचवे दिन से लोगों की भीड़ बढ़ गई है 

 गणेश उत्सव के इस कार्य में समिति के देवेंद्र यादव पिंकी, विजय पटेल, शरद पटेल, लक्ष्मीनारायण नाग, प्रहलाद पटेल, गोलू यादव, दिलीप पटेल, राजू चौबे, नरेश, अनवर हाशमी, मुकेश कोसरिया, गोपाल पटेल, प्रमोद पटेल, पूरन नाग, अमर जसवानी, सूरज शर्मा, रवि शर्मा, सुरेश जसवानी, पंकज नाग, मानव यादव, रिंकू यादव, भोला विश्वकर्मा, व आमापारा मोहल्ले वाले शामिल है 

साथ ही इसमें हमारे ऐसे भी पुरोधा है जिन्होंने अंतिम समय तक इस समिति में सेवा करते हुए स्वर्ग लोक की ओर गमन कर गए  जिसमें खम्मन मिनपाल, राम आश्ररा यादव, होरीलाल धीवर, राजकुमार बैरागी, विष्णु पटेल, शारदा ढीमर, लक्ष्मी नारायण तिवारी, शिवराम पटेल, मोहित राम पटेल, रत्नू यादव, सुखदेव नाम, समीर गांधी विकास यादव संतराम पटेल इत्यादि लोगों ने इस समिति से जुड़े हुए रहकर इसकी सेवा की और आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनका आशीर्वाद सदैव हमारे साथ हैं बाल कला मंदिर गणेश उत्सव समिति आमापारा धमतरी लगातार 64 वर्षों से लगातार अपनी सेवाएं देते आ रहा है और आम जनमानस का प्यार स्नेह आशीर्वाद लगातार हमें मिल रहा है यही हमारे लिए अमूल्य पूंजी हैं

उपरोक्त जानकारी समिति के सदस्य दिलीप पटेल द्वारा दिया गया

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)