संजय जैन
धमतरी | प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलेवासियों को दो अरब 11 करोड़ 51 लाख 57 हजार रूपये के कुल 895 विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें 28 करोड़ 85 लाख 67 हजार रूपये के 290 कार्यों का लोकार्पण और एक अरब 82 करोड़ 65 लाख 90 हजार रूपये के 605 कार्यों का भूमिपूजन मुख्यमंत्री ने किया। कलेक्टोरेट सभाकक्ष धमतरी में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में विधायक सिहावा डॉ.लक्ष्मी ध्रुव, नगरनिगम धमतरी के महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर, सदस्य कविता बाबर, शरद लोहाना, कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोक्तिमा यादव, नगर निगम आयुक्त विनय पोयाम उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किये गये कार्यों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 38 लाख 91 हजार रूपये की लागत के जनपद पंचायत धमतरी द्वारा कराये गये पांच कार्यों में ग्राम पंचायत भोथली में सीसी रोड निर्माण, माध्यमिक शाला अमलीडीह में शेड निर्माण, पीपरछेड़ी में आंगनबाड़ी पहुंच मार्ग, लिमतरा में सिंचाई एवं निस्तारी हेतु नहर से छोटे तालाब तक पक्की नाली, अकलाडोंगरी में खाद्यान्न भण्डारण संरचना निर्माण शामिल है। इसी प्रकार जनपद पंचायत मगरलोड में 62 लाख 68 हजार रूपये की लागत के 11 कार्यों का मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया। इनमें ग्राम पंचायत मोतिमपुर में सामुदायिक भवन निर्माण, खिसोरा में बाला तालाब सौंदर्यीकरण और प्राथमिक शाला निर्माण, रांकाडीह में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य, कमरौद एवं परसाबुड़ा में वर्क शेड निर्माण, परसवानी में सांस्कृतिक चबूतरा निर्माण, लुगे में सामुदायिक भवन निर्माण, बुड़ेनी में सीमेंट कांक्रीटीकरण एवं अहाता निर्माण, हसदा में समग्र शिक्षा अंतर्गत हायर सेकेण्डरी स्कूल का लोकार्पण किया गया।
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग द्वारा 4 करोड़ 20 लाख 51 हजार रूपये 209 के लोकार्पण में मुख्य रूप से शेड निर्माण, भवन निर्माण, भवन मरम्मत, अहाता निर्माण, अतिरिक्त कक्ष निर्माण, बिजली एवं पानी की व्यवस्था, भवन जीर्णोद्धार, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजनान्तर्गत स्कूलों में छत मरम्मत, शौचालय मरम्मत, जीर्णोद्धार, अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं मरम्मत, दीर्घ मरम्मत, बिजली मरम्मत, खिड़की-दरवाजा फ्लोरिंग मरम्मत कार्य का लोकार्पण किया गया। वहीं समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत विभिन्न स्कूलों में लघु मरम्मत कार्य का लोकार्पण मुख्यमंत्री ने किया। इसी तरह छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा 15 करोड़ 89 लाख 43 हजार रूपये के 26 निर्माण कार्यों का लोकार्पण में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चारगांव, सिहावा में सड़क निर्माण, मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना के तहत धमतरी, कुरूद में सीसी सड़क सह नाली निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डोड़की, सेहराडबरी, खरेंगा, पीपरछेड़ी, अरौद डू., बंजारी, सौराबांधा, परसवानी, लोहारपथरा, कुल्हाड़ी ढेठा, धूमा, मुल्ले, गणेशपुर, चिरपोटी, कुर्रा, भरदा, देवगांव, लटियारा, डोमपदर, झुरानाला कसपुर, खड़पथरा, गजकन्हार में सड़क निर्माण शामिल है।
इसी तरह
लोक निर्माण विभाग
द्वारा कराए गए
94 लाख
30 हजार
रूपये की लागत
से जिला परिवहन
कार्यालय भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री ने
किया। पशुधन विकास
विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि
विकास योजना के
तहत 28 लाख 70 हजार
रूपये के 2 निर्माण कार्य
का लोकार्पण किया
गया। इसी तरह
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6 करोड़
51 लाख
14 हजार
रूपये की लागत
से 36 कार्यों का
लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों किया
गया। इनमें सुभाष
नगर धमतरी में
हमर क्लीनिक, सिविल
अस्पताल नगरी में ब्लॉक
पब्लिक हेल्थ यूनिट,
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड में हमर
लैब, जिला अस्पताल धमतरी
में ट्रांजिट हॉस्टल,
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरूद, मगरलोड और
नगरी में 10-10 बिस्तर आइसोलेशन वार्ड
सहित भटगांव, कण्डेल,
खरतुली, अकलाडोंगरी, बोड़रा
पुरी, भखारा, भेण्ड्री, चटौद,
हसदा, कोर्रा, मेघा,
नारी, करेली बड़ी,
खैरझिटी, मंदरौद, सिवनीकला, बेलरगांव, गट्टासिल्ली, सांकरा,
बेलरदोना, फरसियां, घटुला, जबर्रा, रिसगांव, सलोनी
और हसदा स्थित
स्वास्थ्य केन्द्रों में अतिरिक्त वार्ड
निर्माण कार्य का लोकार्पण किया
गया।
मुख्यमंत्री श्री
बघेल ने आज
1 अरब 82 करोड़ 65 लाख
90 हजार
रूपये के 605 विकास
कार्यों का भूमिपूजन किया।
इनमें पंचायत एवं
ग्रामीण विकास विभाग के
तहत जनपद पंचायत
धमतरी द्वारा 10 लाख
10 हजार
रूपये की लागत
से अकलाडोंगरी, सेहराडबरी, रत्नाबांधा, कसही,
कुर्रा और कोलियारी में
बनने वाले 6 कार्यों का
भूमिपूजन शामिल है। इसी
तरह जनपद पंचायत
कुरूद द्वारा 53 लाख
75 हजार
रूपये की लागत
से समग्र शिक्षा
योजना और मुख्यमंत्री घोषणा
के तहत कराये
जाने वाले 10 कार्यों तथा
जनपद पंचायत मगरलोड
द्वारा 5 लाख 70 हजार
रूपये की लागत
से कराए जाने
वाले 2 कार्यों का
मुख्यमंत्री ने आज वर्चुअल भूमिपूजन किया।
साथ ही ग्रामीण यांत्रिकी सेवा
संभाग द्वारा 33 करोड़
26 लाख
69 हजार
रूपये की लागत
से कराये जाने
वाले 372 कार्यों, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क
विकास अभिकरण द्वारा
43 करोड़
43 लाख
84 हजार
रूपये के 64 कार्यों, लोक
निर्माण विभाग द्वारा 87 करोड़
5 लाख 60 हजार रूपये
की लागत के
27 कार्य,
नगरनिगम धमतरी द्वारा 6 करोड़
63 लाख
44 हजार
रूपये की लागत
के 93 कार्य, नगर
पंचायत आमदी द्वारा
एक करोड़ 88 लाख
73 हजार
रूपये के 26 कार्य,
जल संसाधन बांध
क्रमांक 90 द्वारा 4 करोड़ 85 लाख
5 हजार रूपये की
लागत के 3 कार्य,
स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक
करोड़ 4 लाख रूपये
के एक कार्य
और विद्युत विभाग
द्वारा 3 करोड़ 79 लाख
रूपये की लागत
से किए जाने
वाले 1 कार्य का
मुख्यमंत्री के हाथों आज
वर्चुअल भूमिपूजन किया गया।