संजय
जैन
धमतरी | ग्राम अछोटा में अवैध शराब बिक्री करने वालो के ऊपर कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर ग्राम स्वराज जन सेवा समिति ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा ।
पुलिस अधीक्षक को सौंपे गये ज्ञापन में बताया है कि 16 अगस्त बुधवार को गांव के सार्वजनिक स्थल पर ग्रामीण महिलाओं के द्वारा गांव में अवैध शराब बिक्र ी हेतु शिकायत ग्राम समिति में किया गया जिस पर उपस्थित समस्त ग्रामवासियो के द्वारा विचार विमर्श पश्चात निर्णय लिया गया है कि गांव में अवैध शराब बेचने वालो के नाम सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय मेें सौंपे जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। ग्राम स्वराज जन सेवा समिति ने बताया कि अवैध शराब बिक्री करने वालो का नाम उपस्थित महिला सदस्यो एवं ग्रामवासियो के द्वारा सार्वजनिक बैठक में नाम बताया गया है जिसमें मनोहर देवांगन, नारायण देवांगन, बल्लू उर्फ तेजराम देवांगन राजीव नगर , भूपेन्द्र देवांगन राजीव नगर, मेलाराम देवांगन, शंकर देवांगन, मुकेश उर्फ भवानी ध्रुव, मनु महार, विजय रामटेके,युवराज देवांगन राजीव नगर, जगन्नाथ राव, बिसहत देवांगन राजीव नगर उपरोक्त जानकारी पश्चात निम्र व्यक्तियो का सूचना आपके कार्यालय में जानकारी देने हेतु निर्णय लिया गया है। ग्राम अछोटा में अवैध शराब ब्रिकी के कारण महौल अशांत होने होने का खतरा बना रहता है। उपरोक्त अवैध शराब बिक्री करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौपा। ज्ञापन सौंपने वलो में त्र्ऋषभ देवांगन, मोनिका देवांगन, दिलीप देवांगन, भोलानाथ देवांगन, रामप्रताप साहू, भूषण देवांगन, हरिराम देवांगन, किर्तन देवांगन, मोतीलाल यादव, रामनाथ ध्रुव, शीतल ध्रुव, पुष्पाबाई निषाद, राधा यादव, तामेश्वरी देवांगन, केशर यादव, बहुरा बाई ध्रुव,जानकी देवांगन, अनुसूईया ध्रुव, मनटोरा बाई निषाद, सहित सैकडो महिलायें एवं ग्राम स्वराजन जन सेवा समिति ग्राम अछोटा उपस्थित थे।