माँ दन्तेश्वरी हाईस्कूल में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

धमतरिहा के गोठ
0

संजय जैन 

धमतरी |   दन्तेश्वरी हाईस्कूल रत्नाबांधा रोड, धमतरी हिन्दी एवं इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण विद्यालय फीस समिति के सदस्य राजेश सिन्हा एवं ललिता साहू ने किया। ध्वजारोहण के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरूआत से पहले इस बारे में बताया गया कि हमको आजादी कैसे मिला इस पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनिता यादव के द्वारा बच्चों को संदेश दिया जिसमें देश के शहीदो के बारे में बताया जो अपने प्राण त्याग कर हमारे देश को आजादी दिलाये तथा शिक्षिका लीला साहू के मार्गदर्शन में छात्र अमित कुमार, लिकेश कुमार एवं सुजल देवांगन के द्वारा आकर्षक व्यायाम का प्रदर्शन किया।



कक्षा 10 वीं की छात्रा कु. संगीता साहू और आरती साहू ने भी स्वतंत्रता दिवस के बारे में भाषण दिया। साथ ही छोटे बच्चों के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के बच्चों के द्वारा अलग अलग वेशभूषा में नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर शिक्षक स्टॉफ भारती शांडिल्य, लक्ष्मी रावटे, ममता कहार, प्रीति साहू, पिंकी साहू, शिवांगी शर्मा, मोहन साहू, लिखनदास, नुरेन्द्र साहू, मिलेश्वरी चंद्रवंशी, शिफाली सिंह, पूर्णिमा धु्रव, भूखिन ध्रुव उपस्थित थे।    


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)