सिहावा विस क्षेत्र में भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी देख कार्यकर्ताओं में नहीं दिखी ख़ुशी

धमतरिहा के गोठ
0




धमतरी । आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने कुछ प्रत्याशियों की घोषणा कर चुनावी शंखनाद प्रारंभ कर दिया गया है। इस सूची से कुछ लोगों में दर्द भी उठने लगा है। हालांकि यह पार्टी का मामला है, परंतु सिहावा विस क्षेत्र से एक बार फिर पूर्व विधायक को दुबारा मौका दिया गया है जबकि पूर्व कार्यकाल में इनके द्वारा सिहावा विस क्षेत्र के लोगों की कोई सुध नहीं ली गई और न ही कोई ऐसा विकास कार्य क्षेत्र में करवाया गया जो इनकी उपलब्धि के रूप में क्षेत्रवासी  याद रखें | इनके नाम के घोषणा होते ही क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व नागरिकों में जो ख़ुशी या जश्न नज़र आना था वह कहीं भी नज़र नहीं आया | तुर्रा  यह की इनके पूर्व  विधायकी कार्यकाल में इन पर यह भी आरोप रहा की ये चार चौखडी से घिरे रहे थे जिसका खामियाजा भी इन्हें विधानसभा चुनाव में उठाना पड़ सकता है | कुछ लोगों ने तो उनको यहां तक कहा कि ये एक ऐसे विधायक रहे हैं जो कभी भी अपनी वाहन से उतरकर जमीनी कार्यकर्ताओं से उनकी समस्याओं को लेकर रूबरू नहीं हुए। जो भी समस्याएं सिहावा विस क्षेत्र के लोग उन्हें बताते तो अपने वाहन में बैठकर ही उसे सुनते और ठीक है, देखेंगे कहते हुए निकल जाते थे। अब चूंकि उन्हें पुन: भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाये जाने से उस क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है, कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी की पार्टी नए चेहरे को प्रत्याशी बनाएगी जिसका लाभ पार्टी को मिलेगा लेकिन पार्टी हाईकमान ने कार्यकर्ताओं की इन भावनाओं को दरकिनार कर पूर्व विधायक पर ही दांव लगाया है अब देखना यह  है की क्षेत्र की हमेशा यह परम्परा रही है की यहाँ के मतदाता हमेश नए चेहरे पर ही विश्वास जताते रहते है या इसे तोड़ने में पूर्व विधायक कामयाब होंगे या पुरानी परम्परा बरकरार रहेगी | 

सिहावा विस क्षेत्र की बात करें तो पूर्व विधायक पिंकी ध्रुव के द्वारा अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रियता हासिल की गई है। हालांकि ये अलग बात है कि वे चुनाव हार गई हैं, लेकिन उनकी सक्रियता के मुकाबले में वर्तमान प्रत्याशी जो घोषित किया गया है, उनकी लोकप्रियता उतनी नहीं है। इसी विस क्षेत्र से भाजपा का परचम लहराने वाले व्यक्तियों में जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव काफी संघर्षशील महिला नेत्री के रूप में क्षेत्र में चर्चित रही हैं जिनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित भाजपा की अनेक योजनाओं का मुस्तैदी के साथ प्रचार प्रसार किया गया। यही नहीं उनके द्वारा समय समय पर धरना प्रदर्शन, आंदोलन और लोगों की समस्याओं के साथ साथ अपने विस क्षेत्र के समस्याओं के लिये लगातार आंदोलन किया गया। इन सब बातों से सिहावा विस क्षेत्र क्रमांक 56 में उनकी एक विशिष्ट पहचान बन चुकी थी और सिहावा विस क्षेत्र के लोगों को ऐसी आशा थी कि जिस प्रकार इस महिला नेत्री ने भाजपा के साथ साथ प्रधानमंत्री के जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अपना समय दिया है, उसे देखते हुए भाजपा आला कमान नये चेहरे को इस क्षेत्र से प्राथमिकता देगा और अनीता ध्रुव  जैसी सक्रीय महिला नेत्री को मौका दिया जायेगा परंतु ऐसा नहीं होने से सिहावा विस क्षेत्र के लोगों में मायूसी की लहर दौड़ गई है।

भाजपा द्वारा घोषित कुछ प्रत्याशियों की सूची में सिहावा विस का उल्लेख करते हुए पूर्व विधायक को दोबारा मौका दिये जाने को लेकर भाजपा के लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। कुछ नामचीन व्यक्तियों नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि इनका कार्यकाल भाजपा के अन्य विधायकों की तुलना में बहुत ही निम्न  तबके का रहा है। इन्होंने तर्क में यह भी बताया कि विधायक बनने के बाद भाजपा समर्थित विधायकों द्वारा आमजन की समस्याओं के साथ साथ क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को दिलाने में भी जिले से लेकर विधानसभा सदन तक मामला उठाया गया है। इसीलिये सिहावा विस क्षेत्र में भाजपा समर्थित विधायक रहे नेताओं के प्रयास से क्षेत्र में विकास कार्य हो पाये हैं किंतु दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि पूर्व  विधायक ने  ऐसा कोई कार्य नहीं किया है बल्कि समस्याग्रस्त व्यक्ति के साथ रूखा व्यवहार बनाये रखा। साथ ही क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भी उन्होंने कभी गंभीरता से इस पर ध्यान नहीं दिया। अब उन्हें फिर से मौका दिये जाने की जानकारी लगने पर विस सिहावा में काफी असंतोष देखा जा रहा है जिससे भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशियों में सिहावा विस क्षेत्र के प्रत्याशी के लिये यह राह आसान नहीं होगी। इसलिये भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इस पर ध्यान देना जरूरी है।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)