संजय जैन
पिछले 3 वर्षों से धमतरी में केन्द्र द्वारा भेजे जाने वाली 15वें वित्त की राशि का 13 जिला पंचायत क्षेत्रों में समान रूप से न देकर कांग्रेस के 10 सदस्यों के क्षेत्र में राशि का 8.25 प्रतिशत व भाजपा के 3 सदस्यों के क्षेत्र में केवल 2.70 प्रतिशत ही दिया जा रहा है। यहीं भाजपा सदस्यों का क्षेत्र 80 ग्राम आदिवासी बाहुल्य इलाका है इस पर भाजपा ने चेतावनी दी है कि यदि 15वें वित्त की राशि को न्यायसंगत व बराबर रूप से वितरित नहीं किया गया तो वे 80 ग्राम के आदिवासियों के साथ मिलतकर उग्र आन्दोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी। इस संबंध में भाजपा ने आज ज्ञापन रैली निकाली
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजक गंगरेल मंडल के अध्यक्ष उमेश साहू के साथ मंडल के महामंत्री नरेश यादव, प्रभारी चेतन हिंदुजा, सह प्रभारी दीपेंद्र साहू, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष चंद्रकला पटेल, जिला उपाध्यक्ष श्यामा सा,हू मंडल अध्यक्ष विजय साहू, महामंत्री अखिलेश सोनकर, निलेश लुनिया, जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, खूब लाल ध्रुव,अनिता ध्रुव, जनपद सदस्य पिंकू जागेन्द्र साहू ,रूपाली ध्रुव, जागेश्वरी साहू साहू ,सरपंच अनिता यादव, धनेश्वरी साहू जनपद सदस्य, रेशमा शेख ,आईटी सेल प्रभारी पवन गजपाल, युवा मोर्चा महामंत्री जय हिंदुजा, आकाश गुप्ता ,मंडल अध्यक्ष वामन साहू ,संगीता जगताप, प्रीतम साहू ,वीरेंद्र साहू, धीरेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र बाजपेई, चंद्रप्रकाश पाटले, अजय गार्डिया, कृष्ण कुमार, कोमल साहू ,अनीता राजपूत, निर्मल, कविता वैष्णव ,सरिता, रेवती ध्रुव ,ललिता कंदरा,रुकमणी ध्रुव, लाल साहू, भुवनेश्वर ध्रुव, कुमार निषाद, दुष्यंत सिन्हा सरपंच, प्रकाश पाटिल, रुकमणी सोनकर ,नीतू त्रिवेदी के साथ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे