संजय जैन
ग्राम बारना के श्रद्धालु तीर्थ यात्रा पर निकले थे जिसमें कुमारी बाई की मृत्यु आगरा में हो गई एवम् कई सदस्यों की हालत अभी भी खराब है ऐसे सभी परिवार से मिलने पहुंचे प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने कुमारी बाई को श्रद्धांजलि दी और अस्वस्थ लोगो से मिलकर उनका हालचाल जाना भूपेश सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा की भूपेश सरकार के पास यूपी के लोगो के लिय पैसा है छत्तीसगढ़ की जनता के लिए पैसा नही है अभी तक किसी भी अधिकारी ने आकर किसी की सुध नहीं ली है मृत व्यक्ति के परिवार को मुआवजा एवम् बाकी लोगो को सहायता राशि दी जाए जिससे वे अच्छा उपचार कर से ,रामू रोहरा के साथ नेहरू निषाद ,मंडल अध्यक्ष हेमनत चंद्राकर,मिश्री पटेल,खिलावन प्रजापति, मोती ध्रुव जी,चिंता राम, अमृत यादव थे