मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई कार्यक्रम में शामिल हुए तारिणी नीलम चन्द्राकर

धमतरिहा के गोठ
0



 संजय जैन 

 दिनांक 21 अगस्त 2023 को ग्राम गाड़ाडीह एवं  ग्राम  भेलवाकुदा  के गौठान में मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई कुरूद के द्वारा प्रथम नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन तारिणी नीलम चन्द्राकर कृषि सभापति जिला पंचायत धमतरी के मुख्य आतिथ्य में पूजा अर्चना कर  रिबन काटकर शुभारंभ किया गया | माननीय मुख्यमंत्री,छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई का महासमुंद में दिनांक 20.08.23 को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया था जिसके अंतर्गत विकासखण्ड कुरूद को एक मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन एवं पशु चिकित्सा स्टाफ प्राप्त हुआ है|  



कार्यक्रम के शामिल हुए कुरूद क्षेत्र की कांग्रेस नेत्री तारिणी नीलम चंद्राकर, जिला पंचायत सभापति कृषि स्थाई समिति, गोविंद साहू सभापति सहकारिता जिला पंचायत धमतरी, पुरुषोत्तम सिन्हा जनपद सदस्य की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ| 

तारणी नीलम चंद्राकर द्वारा ग्रामीणों को पशुधन हेतु सरकार की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक संख्या में लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया छत्तीसगढ़ में पशुओं के इलाज के लिए गौवंश मोबाइल चिकित्सा यूनिट शुरू किया गया है। इसके तहत डॉक्टर्स पशुओं के घर पहुंच कर इलाज करेंगे। इससे पहले  मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना और मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना शुरू की गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में अब पशुओं के इलाज के लिए घर पहुंच सेवा शुरू कर दी गई है। सीएम भूपेश बघेल ने बीते दिनों 20 अगस्त को 163 मोबाइल वेटनरी यूनिटों का शुभारंभ किया है। पशुपालक इस टोल फ्री नं. 1962 पर संपर्क कर सकते हैं। गोविंद साहू सभापति जिला पंचायत धमतरी सरकार के महत्वकाक्ष योजना नरवा, गरवा घुरवा बाड़ी के गरवा घटक के लिए मोबाइल चिकित्सा इकाई को महत्वपूर्ण बताया, जिससे निश्चित ही विकासखंड के पशुपालकों को लाभ होगा। श्री पुरुषोत्तम सिन्हा जी ने पशुओं में होने वाली बीमारियों के निराकरण हेतु ग्रामवासियों से पशु चिकित्सा स्टाफ को समय पर सूचित करने की अपील की| उक्त कार्यक्रम में विकासखंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गामिनी, पशुधन विकास विभाग के डॉ. एस. के द्विवेदी, डॉ. भूपेंद्र सिन्हा, डॉ. तरुण साहू, श्री एस. आर साहू, श्री धनेंद्र साहू, श्री जगन्नाथ यदु एवम ग्राम के प्रमुख श्री हेमंत देवांगन, श्री उत्तम, वरिष्ठ पशुपालक श्री अजर सिन्हा, श्री माखन साहू , टिकेश्वर साहु चम्मन साहु नेत्रलाल सिन्हा सहित गौठान के महिला समूह के सदस्य, पशु सखी एवम अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे|



Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)