संजय जैन
धमतरी | आज शुक्रवार को महासमुंद के रेस्ट हाउस में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रतिनिधियों से एआईसीसी महासचिव एवं छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी कुमारी सैलजा एवं एआईसीसी सचिव एवं प्रदेश सहप्रभारी सप्तगिरि उल्का से भेंट-मुलाक़ात कर कुरुद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत एवं तैयारी के संदर्भ में आवश्यक चर्चा कर एवं स्थानीय राजनीतिक परिस्थियों और कुरुद विधानसभा में युवा कांग्रेस के किए गये कार्यों एवं विधानसभा स्तर पर भूपेश है तो भरोसा हितग्राही कार्ड कैम्पेन के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिला धमतरी एवं कुरुद विधानसभा के सभी प्रमुख कांग्रेसजन एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।