संजय जैन
धमतरी | सतीश-सुशीला नाहर ( धमतरी) के सुपौत्र एवं मितेश - रिना के पुत्र 'गर्वित नाहर ' ने नेशनल ओलंपिआड परीक्षा (कक्षा 7वी गणित विषय) के परिणाम में राज्य में 5वां स्थान प्राप्त कर परिवार का मान बढ़ाया है।
धमतरी के होनहार छात्र 'गर्वित नाहर पिता मितेश नाहर ने परीक्षा में सफल होकर अपने परिवार एव धमतरी शहर को गौरवान्वित किया। जिस पर बड़े दादाजी श्री सोनराज , प्रकाशचंद , रोशनचंद , मुकेश , संतोष , जितेन्द्र , नीरज,मनीष, लोकेश, रितेश,भावेश (चाचा) सपरिवार ने प्रशंसा कर , बधाई एवं उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी