संजय जैन
धमतरी | राजीव भवन धमतरी में जिला एनएसयूआई की कार्यकारिणी का बैठक संपन्न हुआ जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुआ । कार्यक्रम में दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना जिला उपाध्यक्ष भरत नाहर जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू भखारा ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कोसरे उपस्थित हुये ।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि बैठक की शुरुआत में मां छत्तीसगढ़ महतारी के पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई उसके बाद संगठन की गतिविधियों चर्चा ,विधानसभा व ब्लॉक प्रभारियों की नियुक्ति पर चर्चा, निष्क्रिय पदाधिकारियों व सक्रिय कार्यकर्ताओं क समीक्षा , छात्र जोड़ो संवाद का विमोचन किया गया ।
29 मई से
15 जुलाई तक चलेगा अभियान
एनएसयूआई
कार्यकर्ताओ ने जुड़ेंगे हाथ, एनएसयूआई के साथ नारा लगाते हुये छात्र जोड़ो सम्वाद के
पोस्टर का विमोचन किया ,छात्र जोड़ो संवाद के बारे में जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया
कि एनएसयूआई छात्र जोड़ो सम्वाद के माध्यम से बूथ बूथ में जा कर एनएसयूआई कार्यकर्ताओ
व आम जन से मुलाकात कर भुपेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओ , केंद्र
के मोदी सरकार के नाकामियों , एनएसयूआई की कार्यशैली पर बूथ स्तर में बैठक लेकर चर्चा
करेगी साथ मे एनएसयूआई के बूथ कमेटी का भी गठन किया जाएगा । ब्लॉक स्तर,विधानसभा स्तर
व जिला स्तर पर सभा किया जाएगा ।
कार्य्रकम
में प्रमुख रूप से पारसमणि साहू,यश दुबे,नमन बंजारे, विनय गंगबेर,अंकुश देवांगन,शुभम
साहू,अरविंद यादव,ओमप्रकाश मानिकपुरी, वैभव रामटेके,फैजान रजा, नोमेश सिन्हा, बसन्त
सिन्हा, प्रेम मंडावी, विवेक कतलाम, प्रभात साहू, ऋषि साहू, आयन शेख, हरशु निर्मलकर,
पुनाराम साहू, सौरभ पाल , लोकेश साहू, शेखर दास, फसिंग यदु, चितेन्द्र साहू, विवेक
बनजारे, पुष्पेंद्र साहू, लक्की टण्डन, दिव्यांश तांडे, तेजप्रकाश साहू सहित सैकड़ों
कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे ।