नेशनल हाइवे (NH 30) में महानदी मुख्य नहर पर पुल निर्माण के मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुचे ग्रामवासी

धमतरिहा के गोठ
0

 



संजय जैन 

धमतरीग्राम चरमुड़िया के ग्रामीण कलेक्टर जनदर्शन में पुल निर्माण नहीं होने व पुराने पुल को तोड़े जाने के विरोध में कलेक्टोरेट पहुँचे, विदित है कि रायपुर से धमतरी  नेशनल हाइवे का चौड़ीकरण किया जा रहा है जिसमे कुरुद ब्लाक  के अंतर्गत ग्राम चरमुड़िया रेलवे स्टेशन में मुख्य नहर के पुल को तोड़कर मुख्य नहर  तथा रेल्वे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है और नहर पर साइड नई पुल का निर्माण नही किया जा रहा है चूंकि रेल्वे स्टेशन में कुल मकान लगभग 140 है जिसका बसावट नहर पुल के दोनों तरफ है जिससे ग्रामीणों को श्मशान घाट जाने के लिए , तालाब , आंगनबाड़ी, प्राथमिक शाला ,माध्यमिक शाला ,  हायर सेकेंडरी स्कूल , आई टी आई , ग्राम पंचायत , कृषि कार्य , राशन सोसायटी जैसी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा  तथा वहां के ग्रामीणों को लगभग 2 से 3 किलोमीटर की दूरी नेशनल हाइवे से पार करके जाना पड़ेगा चुकी स्कूल और प्रशिक्षण संस्था नहर के दूसरे तरफ होने के कारण स्कूली बच्चों को अकास्मिक सड़क दुर्घटना का खतरा बना रहेगा, ग्रामीण तेजेन्द्र तोड़ेकर ने कहा कि अगर प्रशासन हमारी मांगो को पूरा नही करेगी तो हमें मजबूरन पुल पर ही धरने पर बैठना पड़ेगा , समस्या के निराकरण के लिए अपनी मांग को लेकर ग्राम चरमुड़िया सरपंच ऊर्वशी बाँधेकर समस्त ग्रामवासियो साथ कलेक्ट्रेट पहुँच कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा

 इसमें मुख्य रूप से जितेंद्र बाँधेकर , राहुल बाँधेकर , किशोर कुर्रे , तेजेन्द्र तोड़ेकर ,देवेंद्र , भूपेंद्र पटेल , संतोष यादव, होरीलाल साहू , प्रेमलाल निर्मलकर ,राजू जोशी,शत्रुहन बांधे , तेजेन्द्र वर्मा ,  जगदीश पटनायक, मानिक लाल पटेल , लोकेश साहू, जागेश्वर पटेल, अमित यादव , गोविंद साहू ,हेमलता पटेल, ईश्वरी पटेल , सावित्री वर्मा , दसरी बाई , अनसुईया यादव, लक्ष्वनतीं साहू , रामेशरी पटेल , शोहदरी यादव , शयमा यादव , रामगोपाल बांधे , नीलकंठ साहू, विजय पटेल , प्रवीण पटेल , सुनीति यादव, दुर्पती यादव, सुखनतीं , दामनी साहू, विनोद प्रजापति, पूनम यादव , बोधन पटेल , तेज राम साहू , राजकुमार यादव , पारश साहू , सुरेखा निर्मलकर , सुजोतीन पटेल , कविता साहू , ललिता साहू , निर्मला साहू , विजय साहू , जयंत साहू , मोहित यादव , संध्या यादव , पूर्वी साहू ,शुशीला यादव , अश्वनतीं साहू , प्रियंका , दीपाली यादव ,शामिल रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)