नया संसद भवन नए भारत की दिशा में अपना अहम योगदान देगा -श्यामा साहू

धमतरिहा के गोठ
0

 



संजय जैन 

धमतरीप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल नये संसद भवन का उदघाटन किया जिस पर खुशी जाहिर करते हुए रामसागर पारा वार्ड की पार्षद श्यामा साहू ने कहा कि नया संसद भवन नए भारत की दिशा में अपना अहम योगदान देगा और देश की विकास गाथा का प्रतीक बनेगा। श्यामा साहू ने खुशी के पल को कुष्ठ आश्रम में रहने वालो के साथ बांटा और उन्हें उन्हें भोजन कराया।

      श्यामा साहू ने आगे कहा कि लोकतांत्रिक यात्रा का गौरवशाली कीर्तिस्तंभ व मील का पत्थर है। देश को अपना बनाया संसद भवन मिल रहा है। ये देश का है देश के हर नागरिक का है। ये हम सब की पहचान से जुडा है हम कह सकते है आजादी के बाद देश के लिए ये सबसे बडा मौका है। इसका सीधा संबंध भारतीय लोकतंत्र ,संसदीय प्रणाली और देश की पहचान से है। सच्चाई यही है कि भविष्य में ये भवन हमेंशा हमेशाके लिए भारत और भारतीयता का पहचान के रूप में देखा जायेगाँ नये संसद भवन के उदघाटन को देश के लिए गौरव का पल बताते हुए श्यामा साहू ने सभी को बधाई व शुभकामनांएं दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)