छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा संभाग स्तरीय योग प्रशिक्षण संपन्न

धमतरिहा के गोठ
0

 



संजय जैन 

छत्तीसगढ़ योग आयोग के द्वारा दिनांक 24 अप्रैल से 30 अप्रैल योग भवन वी आई पी रोड फुंडहर रायपुर में आयोजित आवासीय संभाग स्तरीय योग प्रक्षिक्षण में श्री गायत्री आयुष पॉली क्लीनिक एवम चित्रा फॉउंडेशन के द्वारा निःशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म योग व प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन योग आयोग के अध्यक्ष मान श्री ज्ञानेश शर्मा जी कहने लगाया गया जिसमें डॉ दिनेश नाग की 18 सदस्यीय टीम 

डॉ दिनेश कुमार नाग BAMS, MSc, डॉ योगेश BAMS, डॉ सौम्या BAMS, डॉ दीपा  BAMS, डॉ चैतन्य BAMS, डॉ मानसी BNYS, डॉ लिलिमा BNYS,धर्मेश BAMS छात्र उपचारक खिलेश्वर, रेणु, सुरेश, संगीता, पैरामेडिकल स्टाफ महेंद्र, सरोज आदि  द्वारा मिट्टी चिकित्सा, एनीमा, अभ्यंगम स्वेदन ,पोटली सेक नाड़ी स्वेदन , शिरोधारा, जल नेति सूत्र नेति कटि बस्ति, मन्या बस्ति ,जानू बस्ति आदि पंचकर्म एवम प्राकृतिक चिकित्सा  आयुर्वेद चिकित्सक, प्राकृतिक चिकित्सक एवम महिला पुरुष उपचारक  द्वारा कराया गया  जिसमे कुल  224 लोग लाभान्वित हुए जिसमे प्रशिक्षनाथी, उनके परिवार जन व आयोग के अधिकारी कर्मचारी व समिति के सदस्य गण थे , सभी ने इस प्रकार के चिकित्सा का पहली बार अनुभव लिया और काफी सराहना की और मांग की अतिशीघ्र ऐसे शिविर भविष्य में हो ।इस पूरे शिविर में योग आयोग के अध्यक्ष , सचिव व प्रभारी अधिकारी महोदय के द्वारा  भरपूर सहयोग व सम्मान प्राप्त हुआ सभी का बहुत बहुत धन्यवाद 

डॉ दिनेश कुमार नाग

धमतरी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)