डोंगापाथरा की पावन भूमि पर श्री हनुमान मंदिर का निर्माण व प्राणप्रतिष्ठा में शामिल हुए विपिन साहू

धमतरिहा के गोठ
0


 

संजय जैन 

डोंगापथरा (देवपुर) में त्रिदिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह 30, 31 मई व 1 जून को आयोजित किया गया है. नवनिर्मित श्री हनुमान मंदिर में ब्रम्हचारी डॉ. इन्दुभवानन्द जी एवं श्री शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला रायपुर से पधारे वेदचार्यो द्वारा श्री हनुमान जी के वीर स्वरूप का प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा। इस देव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पश्चिमाम्नाय द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानन्द सरस्वती जी रहे. उक्त अनुष्ठान में दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू भी मौजूद रहे .इस मौके पर विपिन साहू ने कहा कि  पुण्य सलिला महानदी के पावन तट डोंगापथरा में श्री हनुमान मंदिर निर्माण व् प्राणप्रतिष्ठा हम सब के लिए हर्ष व् गौरव का विषय है.डोंगापाथरा पावन भूमि है ये धर्म की दृष्टि  से ऐतिहासिक स्थल है यह हमारी श्रद्धा और आस्था का केंद्र है.ऐसे  ग्राम में महान संतो की मौजुदगी में भगवान श्री हनुमान मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा धर्मप्रेमियों के लिए उत्सव के समान है.विपिन साहू ने संतो का आशीर्वाद लेकर उनका आशीर्वचनो को सुना.उन्होंने इस पुण्य अवसर पर आमंत्रित करने पर डोंगापथरा मेला आयोजन समिति संयोजक दिनेश चंद्राकर व् अध्यक्ष एवं समस्त ग्रामवासियो का आभार जताया है. ज्ञात हो कि आज  दैनिक पूजन, वास्तु पूजन, अग्नि संस्कार, नेत्रोन्मिलन, प्राण प्रतिष्ठा, कुम्भाभिषेक,1 जून को दैनिक पूजन, हवन, पूर्णाहुति, महाआर्शीवचनम् होगा.तत्पश्चात प्रसादी वितरण होगा

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)