सोरिद पोल वॉल नाली निर्माण में अनियमितता की शिकायत,अधिकारी नही दे रहे ध्यान,ठेकेदार की चल रही मनमानी

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय जैन 

धमतरी|बरसाती पानी को सही तरीके से बहावा एवम बाड़ जैसे स्थिति से निजात दिलाने नगर निगम द्वारा बागतरई पुल,सोरिद वार्ड में पोल वॉल नाली का निर्माण किया जा रहा जिस में अनियमितता बरती जा रही है,जिसको लेकर वार्ड वासियों में रोष है।

  जिसकी जानकारी मिलते ही तत्काल नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने स्थल निरीक्षण कर कार्य को देखा तो पता चला कि जहां मुरूम रेती गड्ढे में डाला जाना था वहां डबरा खोद कर मिट्टी निकल कर उक्त स्थल पर पाटा जा रहा है जिसकी शिकायत आयुक्त महोदय को की गई उन्होंने कहा कि जांच करवाते हैं जबकि निगम में आए दिन गुणवत्ता विहीन कार्य हो रहा है अधिकारी किन कारणों से कार्यवाही नहीं करते यह भी संडे को जन्म देता है

  पार्षद रितेश नेताम ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा इस कार्य में ठेकेदार की मनमानी के चलते कार्य में अनियमित बढ़ती जा रही है निर्मित वॉल में ना ही पानी डाला जा रहा है ना ही किसी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)