संजय जैन
धमतरी | आज कलेक्टर जन चौपाल मे मराठा पारा वार्ड के पूर्व पार्षद ने ज्ञापन सौपते हुए बताया की सिहावा विधानसभा के ग्राम पंचायत चनागाँव के आश्रित ग्राम छिंदभर्री मे आदिवासी परिवार श्याम बाई मंडावी अपनी बहन के साथ रहती है बहन की कुछ सालो पहले दुर्घटना मे विकलांग हो गईं है और बिना बिजली के जीवन यापन करने के लिए मजबूर है और ग्राम गंगरेल निवासी शेखर ढीमर की पत्नी का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना मे बीमा कराया था जोकि उनकी मृत्यु हो जाने के बाद अभी तक जीवन ज्योति योजना का लाभ उनको नहीं मिला है । श्री दुश्यंत घोरपडे ने बताया की सरकार के कहने पर हितग्राही बीमा तो करा लेता है लेकिन ज़ब बीमा का लाभ लेने जाते है तो हितग्राहियो को बार बार बैंको के चक़्कर लगाना पड़ता है और ज्ञापन दिया गया की कोलयारी अछोटा पुल अति जर्ज़र स्थिति मे है जिसे अपर कलेक्टर ने सज्ञान मे लेते हुए कहा की जल्द ईस आवेदन का निराकरण करेंगे। ज्ञापन सौपने वालो मे पूर्व पार्षद दुष्यंत घोरपड़े, केवल जाधव ,श्याम बाई मंडावी, शेखर ढीमर, विकास ध्रुव, प्रीति ध्रुव उपस्थित थे