संजय जैन
धमतरी | बहुजन
समाज पार्टी जिला धमतरी व्दारा खनिज विभाग धमतरी के खिलाफ में जमकर नारेबाजी प्रदर्शन
करते हुए हल्ला बोला । बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे ने बताया कि पीड़ित केशव कुमार
कुर्रे खनिज जांच चौकी पर तैनात थे 2006 से 2015 तक 2012 में शासन व्दारा नियमितिकरण
की प्रक्रिया के तहत संबंधित जिलों को विभागों में नियमितिकरण के लिए आदेश दिया गया
था। लेकिन जातिवादी मानसिकता रखने के वजह से तत्कालिक कर्मचारियों व्दारा कागजात को
भेजने का काम नहीं किया गया है संबंधित अधिकारियों व्दारा धमतरी खनिज विभाग को जरूरी
दस्तावेजों को भेजने संबंधित निर्देश देने के वजूद फाइल को आगे नहीं भेज रहे हैं केशव
कुमार कुर्रे व्दारा गांधी मैदान धमतरी में आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है।
वही राज्यपाल ,मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
सौंपा गया

इस अवसर
पर प्रमुख रूप से आर पी संभाकर, ईश्वर नारंग, अशोक मेश्राम, जितेंद्र पटेल, प्रेमलाल
कुर्रे लालचंद पटेल, देवीप्रसाद बांधे, प्रेमलाल मिरे,रेशम लाल मिरे,भादू लहरे, नंदकुमार
बांधे,लोकेश बांधे, फागुन दास सिरमौर,व्दारिका लहरे, ईश्वरीय यादव, मानकुंवर साहू,
ऊषा साहू, श्यामा साहू,गिरजा बंजारे, प्रकाश सिंह बादल, रामनाथ अंसारी, दुष्यंत पटेल,
पूनमचंद पटेल, भुनेश्वर अंसारी, उत्तम अंसारी,धनसिग कंवर,केशव कुर्रे, युवराज कुर्रे,ईसू
कुर्रे, प्रकाश निषाद,धुव्र प्रसाद वर्मा, हन्नु ताड़ी, जितेंद्र रात्रे , गजेन्द्र
साहू, राखी साहू, रानी यादव मौजूद थे