संजय जैन
धमतरी |
रांवा सरपंच गोपालन पटेल ने बताया कि हमारे गांव
के गौठान में महिला स्व सहायता समूह द्वारा विभिन्न कार्य किए जा रहे है,जिसमे गोबर खरीदी और वर्मी खाद का निर्माण तो हो ही रहा
है,इसके अलावा वे जैविक खेती भी कर रहे है जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है।
युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गुरुगोपाल
गिरी गोस्वामी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के इस महती योजना से गौ माता के सेवा के साथ
साथ महिलाओ के जीवन मे भी आर्थिक बदलाव आ रहा है गौठान में स्व सहायता के माध्यम से महिलाये वर्मी खाद,सब्जी
उत्पादन,बकरी मतस्य पालन,चूड़ी मूर्ति बना करके आर्थिक लाभ प्राप्त कर रही है जिससे
कि उनके जीवन और परिवार में आथिर्क समृद्धि का आगमन हो रहा है ।
वंदे मातरम स्व सहायता की अध्यक्ष कामनी सिन्हा
ने कहा कि स्व सहायता के माध्यम से हम गौठान
में सेवा देते है साथ साथ हम गौठान में वर्मी खाद ,सब्जी का उत्पादन करते है जिससे
की हमे आर्थिक लाभ होता है और हम अपने घरों की छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने में
आज सक्षम है इस योजना का और विस्तार होना चाहिये
जिससे कि महिलाये और अधिक जागरूक होकर काम कर सके।
युवा नेता आनंद पवार ने बताया कि गौठान भ्रमण
का यह कार्यक्रम बेहद रोमांचित और प्रेरित करने वाला है,प्रत्येक गौठान में हमें कुछ
ना कुछ नया देखने को मिल रहा है,रांवा गौठान में की जा रही भिंडी और भाजी की खेती इस
नवाचार का एक बेहतरीन उदाहरण है,जहाँ बेहद सुंदर ढंग से गौठान के संसाधनों का प्रयोग
किया जा रहा है,यह हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता है कि हमारी ग्रामीण महिलाओं
को उन कार्यों से आमदनी का जरिया बना दिया जिसका अभ्यास उन्हें बचपन से होता है, इन
कार्यों से ना केवल उन्हें आमदनी प्राप्त हो रही है अपितु उनकी रचनात्मकता और अन्य
कौशल भी निखर रहे है इसका प्रभाव यह हुआ है कि उनके मनोबल में भी वृद्धि हो रही है।इस
दौरान युवा कांग्रेस जिला महासचिव भास्कर सिन्हा , विधानसभा महासचिव अजय सिन्हा,टिकेन्द्र
सिन्हा सरपंच गोपालन पटेल,दिनेश यादव,उपसरपंच जीवराज गंजीर , हिंछा साहू गौठान समिती अध्यक्ष, दीपक साहु , प्रदीप साहु
, नमन साहू , दीपक विश्वकर्मा , देव साहू , किशोर सिन्हा , वीरेंद्र सतनामी ,वन्दे
मातरम महिला गौठान समिति के अध्यक्ष प्रतिमा साहू , सचिव कामनी साहू , चित्ररेखा साहू
,लक्ष्मी साहू , वेंकटिन साहू , टामिन साहू , कालिंदी साहू , अमरौतिन साहू , पुष्पा
साहू , मिना सेन , ग्रीन आर्मी के सदस्य शांति बाई , अनिता फूलेश्वरी , संतोषी , पेमिन , शांति बाई , संतोषी
, लक्ष्मी बाई,रंजीत साहू सेक्टर अध्यक्ष, उपसरपंच घांसिराम साहू ,वरिष्ठ जन डॉक्टर
राधेश्याम यादव,तुकाराम साहू,माँ दुर्गा महिला स्व सहयता समूह अध्यक्ष भुनेश्वरी यादव
, कामनी साहू , शशीकिरण , प्रीति , विद्या , योगेश्वरी , पिंगला ब, डॉजिन , कौशल्या
, अम्बिका , अनिता , हेमलता , जैन बाई,शैलेंन्द्री साहू अध्यक्ष गौठान समिति , ओमेश्वरी
साहू , उचीत राम , डोमनलाल , शालिक राम साहू , गंभीर साहू , यादव राम साहू , कमलेश
साहू आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे