संजय जैन
धमतरी |
श्रीजानकी वल्लभो विजयते
मां सीता प्राकट्य महोत्सव
प्रतिवर्षानुसार वैशाख मास की शुक्लपक्ष नवमी तिथि के दिन मां सीता के प्राकट्य महोत्सव को धूमधाम से मनाने हेतु आप सभी भक्तगण सहपरिवार, इष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं।
प्रभु की भव्य मंगलमयी लीला में शामिल होकर श्री सीतारामजी की कृपा प्राप्त करें ।
प्रात: 09:30बजे अभिषेक, पश्चात
1008 नामो से सहस्त्रर्अन।
मध्यान्ह 12 बजे प्राकट्य महाआरती।
दिनांक 29/04/2023 शनिवार।
स्थान- श्रीराम जानकी मन्दिर ,मठ मंदिर चौक, धमतरी।
विशेष- सहस्त्रर्चन हेतु भक्तगण यथाशक्ति शर्करा, (शक्कर) ,मिश्री,पंचमेवा,काजू,बादाम, किसमिस,पीस्ता,अंजीर या अन्य सुखे मेवे, केसर, विभिन्न प्रकार के फलो से सहत्रअर्चन का लाभ ले सकतें हैं।
2 भोग हेतु खीर, पूड़ी या अन्य सामग्री ला सकतें हैं। शुद्धता का ध्यान रखें
3 प्रस्तुत छविचित्र जी पिछ्ले वर्ष का है।
महन्त हनुवंस दास वैष्णव