संजय जैन
कल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुरुद विस में पहुंचे.इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ दुग्ध महसंघ अध्यक्ष विपिन साहू भी पूरे कार्यक्रम और भ्रमण के दौरान मौजूद रहे.बता दे हेलिपेट पर मुख्यमंत्री के आगमन पर विपिन साहू ने उनका भव्य स्वागत किया .इसके पश्चात् हंचलपुर के गोबर पेण्ट यूनिट के लोकार्पण एवं महिला समूहों से चर्चा के दौरान भी वे मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे.फिर मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम सेमरा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए जंहा दुग्ध महासंघ अध्यक्ष दर्शक दीर्घा में बैठे थे जिन्हे मुख्यमंत्री में स्वयं ऊपर मंच पर बुलाया और स्थान दिया.कार्यक्रम के बाद सीएम ने कुरुद रेस्ट हाउस में विभिन्न समाजो व् संस्थाओ के प्रतिनिधियों से चर्चा की इस दौरान भी श्री साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे.चर्चा के दौरान विपिन साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात कार्यक्रम न सिर्फ छत्तीसगढ़ में बल्कि पूरे देश आदर्श उदहारण प्रस्तुत कर रहा है जंहा मुख्यमंत्री जनता के बीच जाकर उनसे रूबरू होते हैं उनकी समस्याएं सुनते है निराकरण करते है मांगो को पूरा किया जाता है.कल ग्राम सेमरा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम अद्भुत व् ऐतिहासिक रहा जंहा मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कुरुद विस वासियो को 82.39 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात दी.सात गांवो में नलजल योजना की शुरुवात की.188 हितग्राहियो को विभिन्न योजनाओ का लाभ पहुंचाते हुए 32.74 लाख का चेक वितरित किया.दुग्ध महासंघ अध्यक्ष ने आगे बताया कि सीएम ने कई घोषणाएं की जिसमे कुरूद - चर्रा - कातलबोड- नवागांव मार्ग, गाड़ाडीह-परखंदा -गुदगुदा नारी मार्ग, कुरमातराई, भेण्डरा, कोर्रा जुगदेही, सिलौटी, सेमरा, अरकार मार्ग चौड़ीकरण व मरम्मत,सेमरा- बी में स्थित पशु औषधालय का पशु चिकित्सालय में उन्नयन और धान खरीदी केंद्र में शेड व खाद गोदाम बनाने.भखारा के सरकारी अंग्रेजी स्कूल में विभिन्न निर्माण काम, गातापारा के सिर्री और कोर्रा में मुक्तिधाम का निर्माण,भेंडरी में बालक प्राथमिक स्कूल का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय शिवप्रसाद साहू (शिक्षक) के नाम पर करने,कोर्रा में जिला सहकारी बैंक के लिए भवन का निर्माण शामिल है.कुल मिलाकर कहा जाये तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.उक्त विकास कार्यो विभिन्न घोषणाओं और उन्हें दिए सम्मान और अपनेपन के लिए विपिन साहू ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद् ज्ञापित करते हुए आभार जताया है.