संजय जैन
धमतरी। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले ग्राम सांकरा में आंधी तूफान से आम का पेड़ गिरा। आम का पेड़ के नीचे सप्ताहिक बाजार सांकरा में चना मुर्रा बेचने वाले देवलाल निषाद, पत्नी ईश्वरी निषाद, दोनों ही पेड़ के नीचे बाजार के दिन चना मुर्रा बेचकर जीवन यापन करते थे विगत दिनों मौसम खराब होने के कारण भयंकर आंधी तूफान की वजह से आम का पेड़ चना मुर्रा बेच रहे दंपत्ति के ऊपर गिरने से मौके पर ही दोनों की मृत्यु हो गई। जिस पर सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने शोकाकुल परिवार के घर सांकरा पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर परिवार के प्रति सवेदना व्यक्त की साथ मृत्य आत्मा की शांति की प्रथना करते हुए परिवार को यथासंभव मदद करने की बात कही इस बीच परिवार के दो बच्चो को महिला बाल विकास के माध्यम से बाल आश्रम में पढाई के लिए लेटर लिखने की बात कही व तहसीलदार की मौजदगी में प्राकृतिक आपदा के तहत दोनों के लिए चार चार लाख घर पर ही तत्काल प्रकरण बनने के लिए तहसीलदार को आदेशित किया साथ ही शोक व्यक्त करते हुए विधायक ने शोकाकुल परिवार को पांच हजार का आर्थिक सहयोग प्रदान किया।