डी.आर.जी जवानों की शहादत को बसपा ने बताया केंद्र व राज्य सरकार की नाकामी

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय जैन      

धमतरी |बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष रात्रे ने दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में घटित नक्सली घटना पर शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी पार्टी की प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी पिछले माह ही केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी बस्तर के दौरे पर आए थे। और उन्होंने सीना ठोककर यह कहा था कि नक्सली बैकफुट पर आ गये हैं, और नक्सली मूवमेंट लगभग ख़त्म हो गया है। जबकि उनके दौरे के तत्काल बाद ही नक्सलियों ने बासागुड़ा नारायणपुर मार्ग पर यात्री बस को जलाने की घटना को अंजाम दिया। अभी अभी बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र में कांग्रेसी विधायक के काफिले पर भी हमला करके अपनी उपस्थिति दिखाने का काम किया। और आज डी.आर.जी जवानों के ऊपर हमला करके अपनी बहुत बड़ी दुस्साहस करने का काम किया है। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार तो नक्सल समस्या के समाधान को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री मान. ताम्रध्वज साहू जी आज तक के इतिहास में बिल्कुल भी एक नाकाम गृहमंत्री साबित हुते हैं। जब उनके खुद की सरकार के विधायक के काफिले में नक्सली हमला हुआ तो भी माननीय गृहमंत्री जी ने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया और अपनी इंटेलीजेंस को एक्टिव करने का काम नहीं किया। जिसका परिणाम यह हुआ कि आज हमारे बेगुनाह जवानों को शहीद होना पड़ा।

हिंसा से किसी भी समस्या का हल नहीं होगा ये एक अटल सत्य है। फिर चाहे वो हिंसा नक्सली की तरफ से हो या सरकार की तरफ से हो। बहुजन समाज पार्टी आज की इस घटना की कड़ी निन्दा करती है और साथ ही केन्द्र वह राज्य सरकार से अपील करती है कि दोनों तरफ से होने वाली इस हिंसा का खात्मा होना चाहिए इसका प्रयास गम्भीरता से करना चाहिए

 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)